लक्ष्य पाने में फिसड्डी कर संग्रहकों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही होगी: पवन शर्मा
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर दिनांक-12.03.2010- अवकाश के दिनों में लक्ष्यों की पूर्ति करें अन्यथा वसूली में सुधार न आने पर अवकाश के बाद सम्पत्तिकर वसूली अमले को दण्डित किया जावेगा। उक्त निर्देश निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज निगम मुख्यालय पर आयोजित सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा के दौरान दिये।
निगमायुक्त द्वारा पिछली बैठक के दौरान वसूली में सुधार करने वाले कर निरीक्षकों की प्रशंसा की तथा वसूली में अपेक्षित सुधार नहीं करने वाले कर निरीक्षकों को दण्डित किये जाने के निर्देश सम्पत्तिकर के उपायुक्त अभय राजनगांवकर को दिये। निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन बड़े बकायादारों द्वारा सम्पत्तिकर देने में आना-कानी की जा रही है उनके विरूद्व कुर्की की कार्यवाही करने में निगम का अमला नहीं हिचकिचाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी बड़ी कुर्की की कार्यवाही पुलिस बल की आवश्यकता हो तो संबंधित थाना क्षेत्र से पुलिस बल लेकर बकायादारों की तालाबंदी और कुर्की की कार्यवाही सम्पन्न करे।
निगमायुक्त ने कहा कि प्रत्येक कर संग्रहक अपने-अपने क्षेत्र के वसूली की जानकारी अवकाश के दिनों में भी प्रतिदिन उपायुक्त सम्पत्तिकर के माध्यम से मुझे देगा तथा आगामी दिनों में प्रतिदिन वसूली की समीक्षा के आधार पर कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही की जावेगी।
निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि अवकाश की अवधि में वसूली से संबंधित सभी कार्यालय सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक खोलकर रखे जावे तथा टैक्स जमा करने वालों को सुविधा उपलब्ध कराई जावे। निगमायुक्त ने मदाखलत अमले को निर्देश दिये कि वे प्रतिदिन सम्पत्तिकर वसूली के अमले के साथ विभिन्न स्थानों पर जाये तथा कुर्की की कार्यवाही में सहयोग दे।
आज की बैठक में निगमायुक्त ने सभी वसूली कर्मचारियों के अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्य फिक्स किये। निर्धारित लक्ष्य के विरूद्व वसूली न करने वाले कर्मचारियों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में विजय बरूआ नामक कर संग्रहक की मात्र एक प्रतिशत वसूली पर निगमायुक्त ने उसके विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। निगमायुक्त द्वारा पिछली बैठक के दौरान जिन कर्मचारियों को वेतनवृध्दियां रोकने के कारण बताओं नोटिस दिये गये थे उनमें से अधिकांश कर्मचारियों द्वारा अपने लक्ष्यो में सुधार किया गया है। निगमायुक्त ने 6 कर संग्रहकों को जिनके द्वारा पिछली बैठक के उपरांत भी अपने लक्ष्यों में सुधार नहीं किया गया अंतिम नोटिस देकर दो-दो वार्षिक वेतन वृध्दियां रोके जाने के निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें