22 मार्च को जिले के सभी ग्राम जुड़ जायेंगे जनमित्र समाधान केन्द्रों से
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
मुरार, डबरा व भितरवार में खुलने जा रहे केन्द्रों की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
ग्वालियर 13 मार्च 10। जिले की जनपद पंचायत मुरार, डबरा व भितरवार के सभी ग्राम इसी माह यानि 22 मार्च को जनमित्र समाधान केन्द्रों से जुड़ जायेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी ग्रामों को जनमित्र समाधान केन्द्रों की सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा। ज्ञात हो जिले के बरई विकास खण्ड के सभी ग्राम बीते सितम्बर माह से जनमित्र समाधान केन्द्र की सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। जिले की इन तीनों जनपद पंचायतों में खुलने जा रहे जनमित्र समाधान केन्द्रों की तैयारियों की कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज विस्तार से समीक्षा की। साथ ही जनमित्र समाधान केन्द्र के प्रभारियों एवं विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को इन केन्द्रों के संचालन की बारीकियाँ भी बताईं। यहां सिटी सेंटर स्थित आर आई. ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुए प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, श्री आर के. मिश्रा व श्री वेदप्रकाश एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व व तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि बीते सितम्बर माह में ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी बहुल विकास खण्ड घाटीगांव (बरई) में जनमित्र समाधान केन्द्र खोलकर आम जन की समस्याओं को उनकी अपनी पहुँच में निराकृत कराने की अभिनव पहल की थी। वर्तमान में बरई जनपद पंचायत के अन्तर्गत 12 जनमित्र समाधान केन्द्र सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि बरई जनपद पंचायत के जनमित्र समाधान केन्द्रों में अब तक करीबन 16 हजार आवेदन पत्र दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 97 प्रतिशत यानि करीबन 15 हजार 700 जन समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि जनपद पंचायत बरई में जनमित्र समाधान केन्द्रों के सफल संचालन से प्रेरित होकर अब सम्पूर्ण जिले के ग्रामों को जनमित्र समाधान केन्द्रों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनमित्र समाधान केन्द्रों का सबसे महत्वपूर्ण पहलू इन केन्द्रों पर बायोमीट्रिक पध्दति द्वारा ली जाने वाली शासकीय मैदानी अमले की हाजिरी है। इससे मैदानी अमले की गांव में उपस्थित सुनिश्चित होती है, जाहिर है लोगों की समस्याओं का समाधान भी अपने गांव की पहुँच में हो जाता है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि जब बरई विकास खण्ड में जनमित्र समाधान केन्द्र खाले गये थे तब इन केन्द्रों से 12 विभागों से जुड़ी 53 प्रकार की सेवायें देने का काम शुरू किया गया था। ग्रामीणों की मांग और अनुभव के आधार पर इन केन्द्रों की सेवाओं में इजाफा किया गया है और अब यहां से आमजन की रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी 72 प्रकार की सेवायें मुहैया कराई जायेंगी। इन केन्द्रों में रोजगार गारंटी योजना की एम आई एस . डाटा फीडिंग की व्यवस्था भी है।
गौरतलब है कि जनमित्र समाधान केन्द्रों के लिये जिला प्रशासन द्वारा एन आई सी. के सहयोग से विशेष कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसमें बायोमीट्रिक पध्दति से हाजिरी लेने के साथ-साथ विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवायें देने की व्यवस्था भी की गई है। जन मित्र समाधान कन्द्रों के माध्यम से खसरा-खतौनी की कम्प्यूटराइज्ड नकल से लेकर आय, मूल निवासी व जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन, बी पी एल, दावा आपत्तियों का निराकरण, भू अधिकार ऋण पुस्तिका, लाड़ली लक्ष्मी योजना, बी पी एल. व अन्त्योदय कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, घरेलू व गैर घरेलू विद्युत कनेक्शन, नि:शक्तजन सहायता उपकरण आदि सेवायें निर्धारित समय-सीमा में मुहैया कराई जाती हैं। जनमित्र समाधान केन्द्रों में आवेदन के प्रारूप भी उपलब्ध रहते हैं। हर प्रकार की समस्या के निराकरण के लिये समय-सीमा भी निर्धारित है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने जनमित्र समाधान केन्द्रों के विविध तकनीकी पहलुओं और केन्द्रों पर आरंभ में जुटाई जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षण में बताया। उन्होंने सभी व्यवस्थायें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये हैं।
यहाँ संचालित होंगे जनमित्र समाधान केन्द्र
जिले की जनपद पंचायत मुरार में 12 जनमित्र समाधान केन्द्र खोले जा रहे हैं। यह केन्द्र ग्राम पंचायत अड़ूपूरा, मोहनपुर, खुरैरी, बरेठा, वीरमपुरा, बेरजा, उटीला, हस्तिनापुर, सिरसौद, बिजौली, बेहट व जमाहर में संचालित होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत डबरा के अन्तर्गत कुल 11 जनमित्र समाधान केन्द्र संचालित होंगे, जो ग्राम करियावटी, सालबई, डबरागांव, सुल्तानपुर, शुक्लहारी, गिजौर्रा, सूखापठा, छीमक, महाराजपुर, छपरा व टेकनपुर में खोले जा रहे हैं। जनपद पंचायत भितरवार के अन्तर्गत भी 12 केन्द्र खोले जा रहे हैं, जो ग्राम चिटौली, गोहिन्दा, सांखनी, चरखा, मस्तुरा, रिछारी कंला, बनवार, चीनोर, करहिया, पुरी, सिकरौदा व घरसौंदी में संचालित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें