कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के विभाजन पर आपत्ति की अंतिम तिथि 25 मार्च
ग्वालियर 13 मार्च 10। राज्य शासन द्वारा मण्डी समितियों के निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के लिये निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की जाये।
आदेशानुसार कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के विभाजन पर आपत्ति की अंतिम दिनांक 25 मार्च निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कृषक निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च को और कृषक निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की सूचना 31 मार्च को दिया जाना है। कृषक निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण तीन अप्रैल तक, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 07 अप्रैल तक, मतदाता सूची पर दावे आपत्तियों की अंतिम दिनांक 15 अप्रैल अपरान्ह तीन बजे तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 26 अप्रैल और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 27 अप्रैल को होगा। निर्वाचन का कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा पृथक से घोषित किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने संबंधितों को उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही कृषि उपज मण्डी समितियों के निर्वाचन 2005 की मार्गदर्शी निर्देश पुस्तिका द्वारा कार्यवाही प्रारंभ करने को कहा है।
क्रमांक 123/10
राज्यमंत्री श्री कुशवाह द्वारा 3.83 लाख रूपये की सी सी. रोड का लोकार्पण
ग्वालियर 13 मार्च 10। गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज हारकोटासीर में सी सी. रोड का लोकार्पण किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता भी मौजूद थी। पी डब्ल्यू डी. के उपयंत्री श्री रविन्द्र शर्मा ने बताया कि समाधिया कॉलोनी से ए बी. रोड तक डब्ल्यू बी एम. और सी सी. रोड का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत तीन लाख 83 हजार रूपये है। इसकी लंबाई 100 मीटर और चौड़ाई 07 व 21 मीटर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें