राष्ट्रीय इंदिरा गांधी विधवा पेंशन एवं निशक्त पेंशन योजना के हितग्राहियों को 200/- रू. प्रतिमाह की दर से किया जायेगा भुगतान
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर दिनांक 12.03.2010- नगर पालिक निगम ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2002 की गरीबी रेखा की सर्वे सूची के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली 40 से 64 वर्ष आयु की विधवा महिलाओं के लिये राष्ट्रीय इंन्दिरा गांधी विधवा पेंशन योजना एवं 18 से 64 वर्ष आयु के निशक्त व्यक्तियो के लिये राष्ट्रीय इंदिरा गांधी निशक्त पेशंन योजना दिनांक 01.04.2009 से प्रारंभ की गई हैं। हितग्राहियों को 200/- रूपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जावेगा।
नगर पालिक निगम, ग्वालियर द्वारा इन दोनों योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी संकलित की जा रही है। कोई पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाये। इस हेतु ग्वालियर नगर निगम सीमा क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की 40 से 64 वर्ष आयु की विधवा महिलाओं एवं 18 से 64 वर्ष आयु के निशक्त व्यक्तियों की गरीबी रेखा के कार्ड की पासबुक की छायाप्रति जन कल्याण विभाग में तत्काल जमा करायें ताकि उनके भुगतान की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चत कराई जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें