गुरुवार, 18 मार्च 2010

जलप्रदाय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त

जलप्रदाय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : निगमायुक्त

पी.एच.ई. की समीक्षा बैठक - अधीक्षणयंत्री को कारण बताओं नोटिस

 

ग्वालियर दिनांक-14.03.2010- गर्मी की दश्तक के साथ ही शहर में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये निगम प्रबंधन ने कमर कस ली है तथा इसी के चलते आज निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने पीएचई विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जलप्रदाय कार्यों की समीक्षा की तथा पीएचई के अधीक्षणयंत्री को स्पष्ट निर्देश दिये कि मार्च माह के अंत तक जलप्रदाय की सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाये। गर्मियों के दौरान शहरवासियों को पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिये।

       रोशनीघर स्थित पीएचई कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से मेयर-इन- कांउसिल के सदस्य एवं जलप्रभारी महेश गुप्ता उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने अधीक्षणयंत्री एस.एल. बाथम से पानी के टैंकरों की टेण्डर प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की जिस पर निगमायुक्त ने प्रस्ताव बनने में देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा निविदा समिति से हस्ताक्षर कर प्रस्ताव एम.आई.सी. में तत्काल भेजने के निर्देश दिये। वहीं इसके बाद निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जलप्रदाय करने वाले टैंकरों के भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनका भुगतान तत्काल कराने के निर्देश दिये। वहीं निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने मोटर पम्पों के संधारण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा कार्य में लेट-लतीफी एवं लापरवाही के लिये अधिकारियों को कड़ी फटकार ली।

       निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने 175 मिली मीटर नलकूप खनन के प्रस्ताव को लेकर जानकारी प्राप्त की जिस पर पता चला की प्रस्ताव अभी तक नहीं भेजे गये हैं इस पर निगमायुक्त ने नाराजगी जताते हुये प्रस्ताव को एक महीने या स्वीकृत होने की तिथि तक बढ़वाने के निर्देश दिये तथा विलंब के कारण इसमें बढ़ने वाले अतिरिक्त व्यय को अतिरिक्त अधीक्षणयंत्री व संबंधित ए.ई. के वेतन से काटने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि किसी भी कार्य के टेण्डर खुलने के सात दिवस के अंदर प्रस्ताव एम.आई.सी. की ओर भेजे जाये यदि ऐसा नहीं होता है तो इसके लिये संबंधित अधिकारी को दोषी माना जायेगा तथा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

       निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने निर्देश दिये कि शहर में नलकूप खनन के लिये वार्डवाईज सर्वे कराना प्रांरभ कर दें जिससे नलकूप खनन के दौरान सही स्थल का चयन किया जा सके एवं जहां पानी निकलने की संभावना ज्यादा हो तथा नलकूप सूखे न निकले।

       वहीं निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शहर में नगर निगम के सभी सूखे नलकूपों की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सूखे नलकूपों से बिजली कनेक्शन कटवाने के लिये विद्युत विभाग को पत्र लिख दें तथा यह भी लिखें कि पत्र लिखने के बाद से यदि विद्युत विभाग कनेक्शन नहीं काटता है और बिल भेजता है तो उसका भुगतान नगर निगम द्वारा नहीं किया जायेगा।

       बैठक के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने निर्देश दिये कि जलप्रदाय के लिये जाने वाले टैंकरों की लॉग बुक सब-इंजीनियर स्वयं सत्यापित करें वहीं किसी भी अधिकारी से सत्यापन के बाद उसकी नाम की पदमुद्रा अवश्य लगाई जावे। वहीं निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि पीएचई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थित का सत्यापन सहायक आयुक्त से कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान सहायकयंत्री जागेश श्रीवास्तव, डी.के. गुप्ता, संदीप दुबे, ए.पी.एस. भदौरिया, अरविन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

कम जलकर वसूली पर निगमायुक्त ने लगाई फटकार

बैठक के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जलकर वसूली की समीक्षा प्रत्येक क्षेत्रवाईज की जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि 31 मार्च तक जलकर वसूली संतोषप्रद नहीं पाई गई अधीक्षणयंत्री सहित सभी सहायक इंजीनियरों की विभागीय जांच की कार्यवाही की जायेगी। जलकर समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने उपखण्ड मुरार, लश्कर पूर्व, लश्कर पश्चिम एवं उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में जलकर वसूली को लेकर नाराजगी व्यक्त की। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को वर्तमान वर्ष की वसूली 75 से 80 प्रतिशत तक कराने के निर्देश दिये। इस दौरान निगमायुक्त ने जलकर वसूली के लिये लगाये जाने वाले शिविरों की जानकारी प्राप्त की तथा जलकर अदा न करने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिये तथा प्रतिदिन प्रत्येक क्षेत्र में कम से कम 100 कनेक्शन काटने के निर्देश दिये।

पानी की बर्बादी करने वाले उपभोक्ता का नल कनेक्शन काटे : निगमायुक्त

      निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो सभी सब-इंजीनियरों को निर्देशित करें कि प्रत्येक क्षेत्र में नल की टोटी टूटी होने के कारण या अन्य किसी लीकेज के कारण पानी की बर्बादी करने वाले उपभोक्ता का नल कनेक्शन काट दिया जाये।

लापरवाही करने वाले अधिकारियाें को नोटिस

बैठक के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जलप्रदाय से संबंधित कार्यों के प्रस्तावों में विलंब के चलते पीएचई के अधीक्षणयंत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव पीएचई विभाग के सी.ई. को भेजने के निर्देश दिये। उपखण्ड मुरार के सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया को जलकर वसूली में लापरवाही के चलते अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: