विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी व प्रदर्शनी आज
ग्वालियर 14 मार्च 10। विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में 15 मार्च को गोरखी प्रांगण (कलेक्ट्रेट परिसर) में प्रात: 10.30 बजे संभाग आयुक्त श्री एस बी. सिंह के मुख्य आतिथ्य में संगोष्ठी व प्रदर्शनी लगेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य डॉ. मृदुला सिंह सहित अन्य अतिथि व संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा तथा प्रदर्शनी सांय 5 बजे तक रहेगी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि यह संगोष्ठी व प्रदर्शनी, आम उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण पर केन्द्रित रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों जैसे दुग्ध संघ, म प्र. विद्युत मण्डल, खाद्य एवं औषधि, नापतौल, उपसंचालक कृषि, गैस ऐजेंसी, ऑयल कम्पनी, पेट्रोल पंप द्वारा डेन्सिटी परीक्षण का प्रदर्शन, विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति, कन्ज्यूमर सिविल राईट, अलख जनजागरण समिति, उपभोक्ता उत्थान जागरण संगठन द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उपभोक्ताओं को जागरूक करने तथा समस्याओं के निराकरण हेतु प्रश्नमंच का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। उपभोक्ता को अधिकारों के प्रति सजग एवं जागरूक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं को संभाग स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शनी करने वाले स्टॉलों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार तथा शील्ड दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में उपभोक्तागण कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने अधिकारों के संबंध में ज्ञानवर्धन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें