गुरुवार, 18 मार्च 2010

लोकतंत्र के लिये चौथे खम्बे का मजबूत होना जरूरी, पत्रकारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधायें शीघ्र, स्थापित होगा पत्रकारिता महाविद्यालय - अनूप मिश्रा

लोकतंत्र के लिये चौथे खम्बे का मजबूत होना जरूरी - अनूप मिश्रा

पत्रकारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधायें शीघ्र, स्थापित होगा पत्रकारिता महाविद्यालय

ग्वालियर 14 मार्च 10। कभी समाचार पत्रों के सम्पादकीय और लेख मार्गदर्शी होते थे। चौथा खम्बा तब बहुत प्रभावी और असरकारक होता था। अब इस दिशा में कमी आयी है। कतिपय चैनल और अखबार के मालिक इन सम्प्रेषण माध्यमों का पत्रकारिता से इतर कार्यों के लिये दोहन करने में लगे हैं। जो सही नहीं है। ग्वालियर व इसके आस पास के क्षेत्र जहाँ से पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित कई विभूतियों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रतिमान स्थापित किये। हमें पत्रकारिता की उसी स्वर्णिम आभा को पुन: अर्जित करना है। उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज यहाँ होटल शेल्टर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। ग्वालियर की महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, सभापति नगर निगम श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। 

       स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने राष्ट्र और समाज के विकास में स्वस्थ्य एंव सजग पत्रकारिता की अनिवार्यता निरूपित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिये चौथै  खम्बे का मजबूत होना बहुत जरूरी है। मंत्री महोदय ने श्रमजीवी पत्रकार संघ को विशेष कोष स्थापित करने की सलाह दी ताकि कलम के धनी पत्रकारों की आकस्मिक आपदा आने पर सहायता की जा सके। उन्होंने ऐसा कोष स्थापित होने पर अपनी तरफ से एक लाख रूपये दिये जाने की भी पेशकश की। उन्होंने पत्रकारों के श्रेष्ठ शिक्षण और प्रशिक्षण के महत्व को भी स्वीकारा तथा ग्वालियर में निकट भविष्य में शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में पत्रकारिता महाविद्यालय स्थापित करवाने, ख्यातिनाम पत्रकारों को बतौर अतिथि वक्ता बुलाकर वर्ष में दो कार्यशालाओं के आयोजन में पूरा सहयोग करने, शासकीय चिकित्सा ईकाइयों में अधिमान्य पत्रकारों के उपचार एवं नि:शुल्क जांच को प्राथमिकता से करने संबंधी निर्देश भिजवाने व नगर में पत्रकार भवन हेतु नगर निगम अथवा नजूल की भूमि दिलवाने में सहयोग का आश्वासन दिया। श्री मिश्रा ने मंच से संयुक्त संचालक जनसंपर्क को पूर्व में पत्रकारों को राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली परिवहन सुविधा की जानकारी भिजवाने के भी निर्देश दिये ताकि नई व्यवस्था अन्तर्गत अनुबंधित बसों में भी वैसी सुविधा बहाली की पैरवी की जा सके।

       श्रमजीवी पत्रकार संघ के सातवीं बार निरविरोध निर्वाचित अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया ने सभी सदस्यों से पूरी ईमानदारी से पत्रकारिता करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार रचनात्मक दृष्टिकोण से देश और समाज को आगे ले जाने के अपने दायित्व का पूरी शिद्दत से पालन करें। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ इस दिशा में कार्य करने वाले हर पत्रकार के हमेशा साथ है।

       समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा एवं महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, सभापति नगर निगम श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन सहित मंचासीन मेहमानों ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया का शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। साथ ही उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले प्रिंट तथा इलेक्ट्रोनिक माध्यमों के पत्रकारों तथा छायाकारों एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के उपस्थित प्रांतीय, संभागीय, जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों का भी सम्मान किया गया।

       समारोह में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं सभापति नगर निगम श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन ने भी संबोधित किया। उन्होंने पत्रकारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा उनसे नगर के विकास में सहयोग की अपील की। समारोह को श्रमजीवी पत्रकार संघ के संगठन महामंत्री श्री विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार दुबे, वरिष्ठ पत्रकार श्री अवध आनंद, श्री राजेन्द्र  श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यशाला का कुशल संचालन श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव श्री सुरेश शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन संभागीय अध्यक्ष श्री प्रवीण मिश्रा ने किया। समारोह में भारी  संख्या में पत्रकार एवं पत्रकारिता से संबंध्द लोग उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: