महापौर एवं निगमायुक्त की सक्रियता का दिखा असर
औचक निरीक्षण में कार्य करते मिले कर्मचारी
महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने किया वार्ड क्र.1 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
Gwalior -06.03.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं निगमायुक्त डा पवन कुमार शर्मा द्वारा शहर की सफज्ञई व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों के चलते अब नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी इसका असर प्रभाव दिखाई पड़ने लगा है जिसके तहत अब सभी सफाई संरक्षक एवं अन्य कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपना काम समय पर करने लगे है। इसका प्रमाण आज उस समय देखने को मिला जब महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज प्रात: 09:00 बजे से शहर की सफाई एवं नाले, कचरें ठीये की साफ सफाई व्यवसथा हेतु वार्ड क्र. 01 का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना अपना कार्य तत्परता से करते हुए मिले।
महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद जगत ंसिह कौरव, स्वास्थ्य प्रभारी डा अंजली रायजादा, एवं पूर्व पार्षद प्रीतम नौगईया द्वारा आज सर्वप्रथम वार्ड क्र. 01 के अंतर्गत शा. प्राथमिक विद्यालय रामाजी पुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय सामुदायिक भवन के एक कमरे में संचालित है। जब कि छात्र-छात्रओं की संख्या लगभग 400 के करीब है। सामुदायिक भवन के ऊपर 2 कमरे तथा विद्यालय परिसर की वाउन्ड्रीवॉल तथा शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग की गई है। कार्यपालन यंत्री प्रेमकुमार पचौरी को निर्देशित किया गया कि वे उक्त कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें।
रामाजी का पुरा कब्रिस्तान के पास के नाले का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि नाले का वहाव ऊचा निचा होने से क्षेत्र में गन्दा पानी भरा हुआ पाया गया। समस्या के निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री प्रेमकुमार पचौरी को निर्देशित किया गया। आदर्श मिल रोड़ रामगढ़ घोसीपुरा मार्ग की ओर जाने वाली पुलिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिया का कार्य अधूरा पाया गया साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा पुलिया निर्माण्ा के साथ सीवर लाइन मिलान का कार्य ठेकेदार द्वारा ठीक तरह से नही किये जाने की शिकायत की गई। कार्यपालन यंत्री प्रेमकुमार पचौरी को निर्देशित किया गया कि सीवर मिलान के साथ ही पुलिया निर्माण का कार्य शीघ्र कराये।
पार्षद जगत सिंह कौरव द्वारा पंचवटी कॉलोनी के बन्द हुये नाले की शिकायत की गई। कचरा प्रबंधन अधिकारी भूषण पाठक को नाले की सफाई किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जाधव कॉलोनी की गली नं. 1,2,3, एवं 4 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गली नं. 1 वी.पी. शर्मा के मकान के सामने पी.एच.ई. की लाइन मिलान हेतु खुदी पाई गई। पी.एच.ई. के अधिकारी श्री बाथम को निर्देश दिये गये कि वे लाइन का मिलान तत्काल कराये।
जाधव कॉलोनी के नागरिकों द्वारा चेम्बर कबर टूट ने की शिकायत की गई। श्री प्रेमकुमार पचौरी, कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये गये कि वे उक्त कॉलोनी में टूटे चेम्बर कबर तत्काल बदल वाये।
किशन बाग क्षेत्र में ए.डी.बी. द्वारा निर्मित की जा रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि टंकी निर्माण काफी समय पूर्व हो चुका है, किन्तु क्षेत्र में पानी की कोई व्यवस्था नही है। पी.एच.ई. के अधिकारी श्री बाथम द्वारा बताया गया कि टंकी निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में लाइन बिछाने का कार्य भी पूर्ण करा दिया गया है। रेलवे क्रोसिंग पार करके मैन लाइन से मिलान किया जाना है। इस संबंध में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा को निर्देशित किया जाता है कि वे रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर पानी की लाइन का मिलान कराये।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम गौड़ द्वारा किशन बाग क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर वाउन्ड्रीवॉल कराने का आग्रह किया गया। कार्यपालन यंत्री पचौरी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त जमीन नजूल की है। इस संबंध में अपर आयुक्त श्री शर्मा जी को निर्देश दिये गये कि उक्त भूमि पर वाउन्ड्रीवॉल कराने से पूर्व नजूल विभाग से सम्पर्क स्थापित कर जमीन रिर्जव करा ली जाये। किशन बाग के क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा साफ-सफाई हेतु एक बड़ा कन्टेनर रखे जाने की मांग की गई। कचरा प्रबंधन अधिकारी श्री पाठक को कन्टेनर रखे जाने हेतु निर्देश दिये गये। वहीं इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री कौरव ने बताया कि उनके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए ब्लॉक बनाए गए है जिनके माध्यम से सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
आज के निरीक्षण में महापौर के साथ डॉ. अंजली रायजादा प्रभारी सदस्य स्वास्थ्य विभाग, जगत सिंह कौरव प्रभारी सदस्य विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग, प्रीतम सिंह नौगईया पूर्व पार्षद, श्याम गौड़, पूर्व विधायक प्रतिनिधि, सुरेश शर्मा अपर आयुक्त, डा प्रदीप श्रीवास्तव उपायुक्त मुरार एवं जनसंपर्क अधिकारी, आर.के. चतुर्वेदी ओ.एस.डी, प्रेम कुमार पचौरी कार्यपालन यंत्री, एस.एल. बाथम प्रभारी पी.एच.ई, जयकिशन गौड़ सहायक आयुक्त, भूषण पाठक कचरा प्रबंधक अधिकारी, राजीव सिंघल सहायक यंत्री जनकार्य, ओमप्रकाश शिवहरे क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र.1 उपस्थित रहे।
गंदे पानी की शिकायत मिली झूठी
निरीक्षण के दौरान आज एक व्यक्ति द्वारा गंदे पानी का सेम्पल दिखाकर शिकायत की। माननीय महापौर महोदया द्वारा जब इसकी जांच की गई तथा आस पास के क्षेत्रवासियों एवं क्षेत्रीय पार्षद से जानकारी प्राप्त की गई तो व शिकायत झूठी पाई गई। वहीं जानकारी में पता चला कि शिकायत करने वाला व्यक्ति नगर निगम के सेवानिवृत कर्मचारी का ही परिजन था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें