मुरैना 12 मार्च 10, के.एस. आयल्स लिमिटेड मुरैना पर कल से चल रही आयकर छापे के बाद हालांकि इंटरनेट नेटवर्क जाम और अंधाधुंध बिजली कटौती के जरिये खबर को दबाने की पुरजोर कोशिशें कीं गयीं इसके बावजूद खबर रिस रिस कर बाहर निकलती रही । वहीं माफिया के पालतू मीडिया ने भी खबर का कचूमर निकालने में कोई कसर नहीं छोडी वहीं छापे में न केवल बेनामी अवैध संपत्ति का पर्दाफाश होता रहा वहीं भ्रष्टाचार गबन रिश्वत जमाखोरी मंहगाई और सांठ गांठ का भी तमाशा खुलता गया । इस सारे खेल और इसके खिलाडियों पर हम खबर जारी कर रहे हैं बिजली मिलते ही फोटो वीडियो आलेख व समाचार सब प्रकाशित कर दिया जायेगा । लेकिन जो राजफाश होकर सामने निकल कर आ रहे हैं उससे इसे रैकेट का पूरा मामला सी.बी.आई. को जाने के सौ फीसदी आसार बन गये हैं । हालांकि पैसा फेंकने का खेल कल से ही चालू हो चुका है लेकिन हमें नहीं लगता कि तेल माफिया रैकेट बच पायेगा । सी बी आई की ओर मामला जाने की संभावनाओं के मद्दे नजर जहाँ व्यापारीयों प्रशासनिक अधिकारीयों और नेताओं की रूह थरथरा रही है वहीं बैंको में भी अफरा तफरी और हडकंप मचा है । शायद ही कोई सरकारी विभाग बचे जिसके दामन तक इस धमाके की आग न पहुँचे । अभी तक की सारी कार्यवाहीयों में आयकर विभाग की यह सबसे बडी व बेहतरीन कार्यवाही है । जिसकी सारी चंबल ग्वालियर में जम कर जन प्रशंसा की जा रही है । अब माफिया के आपराधिक कार्यो और भ्रष्टाचार गबन रिश्वत आदि जैसे कई मामलों पर से पर्दे उठने अभी बाकी हैं । बिजली आने के बाद खास खबर .... अभी तो उनकी तिजोरी लगातार उगलने में लगी है । छापे की कार्यवाही अभी जारी है ......
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Simple and user-friendly interface
http://mail.ovi.com
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें