मुख्यमंत्री सड़क योजना के माध्यम से जुड़ेंगे छोटे गांव भी
ग्वालियर 11 मार्च 10। प्रदेश में वर्ष 2013 तक कोई भी गांव या बसाहट ऐसी नहीं होगी जो बारहमासी सड़कों से न जुड़ी हुई हो। इसके लिये मुख्यमंत्री सड़क योजना बनाई गई है। जिसके तहत तीन चरणों में ऐसे सभी सड़क विहीन गांव जोड़ दिये जायेंगे।
उपायुक्त विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत ग्वालियर संभाग के जिला शिवुपरी में 109, ग्वालियर में 92, गुना में 70 और अशोक नगर में 63 सड़क वर्ष 2013 तक बनाई जायेगी। इसी प्रकार दतिया जिले में प्रथम चरण में तीन सड़कों का निर्माण किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 500 और उससे कम आबादी वाले गांव को मुख्यमंत्री सड़क योजना के माध्यम से जोड़ा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें