टी-शर्ट और कैप के जरिये समग्र स्वच्छता अभियान का प्रचार-प्रसार
ग्वालियर 11 मार्च 10। समग्र स्वच्छता अभियान के प्रचार प्रसार के लिये वर्ष 2009-10 की प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायतों में 1380 टी-शर्ट और 1380 कैप जनपद पंचायतों को उपलब्ध कराई गई।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि विकासखण्ड मुरार व घाटीगांव (बरई) में 285-285, डबरा में 360 और भितरवार में 450 टी-शर्ट और कैप उपलब्ध कराई गई है। यह सामग्री जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समग्र स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये दी गई है। उपलब्ध सामग्री प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायत की प्रत्येक ईजीएस., प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में चयनित उत्कृष्ट दो स्वच्छता मित्र विद्यार्थियों को वितरित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही एनजीपी. की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्य, एनजीपी. अन्तर्गत चयनित रीफॉर्म चैम्पियन में से अच्छा कार्य करने वाले दो सदस्यों और प्रत्येक निर्मल ग्राम पंचायत के सचिव को भी टी-शर्ट व कैप का वितरण किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें