कलेक्टर द्वारा वृक्षारोपण को क्षति पहुँचाने वाले के विरूध्द एफआईआर. के निर्देश
नीम पर्वत पर नवीन नल कूप स्वीकृत
ग्वालियर 11 मार्च 10। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत घाटीगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रायपुर में तैयार किये गये नीम पर्वत के समीप रोपे गये पौधों को क्षति पहुँचाने वाले सियाराम आदिवासी के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिये हैं। उन्होंने यह निर्देश आज नीम पर्वत के लगाये गये लगभग साढ़े 5 हजार वृक्षों के निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होंने नीम पर्वत के समीप पेड़ों की सिंचाई हेतु सहरिया विकास अभिकरण मद से नवीन हैण्डपंप खनन के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल व्यास, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर एल एस. मौर्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दुबे सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत रायपुर ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है, जिसे राज्य व देश स्तर पर प्रशंसा मिल रही है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर नीम पर्वत के समीप रोपे गये पौधों की क्षति पहुँचाने वाले सियाराम आदिवासी के विरूध्द शासकीय संपत्ति को क्षति पहुँचाने तथा भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1339 व 188 के तहत प्रकरण पंजीबध्द कराने के निर्देश तहसीलदार को दिये।
उन्होंने नीम पर्वत क समीप की पहाड़ियों पर भी वृक्षारोपण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने यह वृक्षारोपण ग्रामीण महिलाओं के स्व सहायता समूहों के माध्यम से यह पौध रोपण कराने को कहा है। पौध रोपण के साथ उनके संरक्षण और देखभाल के लिये ग्राम पंचायत, स्व सहायता समूह और जनपद पंचायत के बीच एग्रीमेंट करने के निर्देश भी उन्होंने दिये हैं। उन्होंने पेड़ों के सिंचाई कार्य को निरंतर बनाये रखने के लिये एक नलकूप खनन कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि नलकूप खनन का कार्य शीघ्र प्रांरंभ किया जावे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने बताया कि नरेगा के माध्यम से रायपुर ग्राम पंचायत तथा ग्राम कसेरा की रोड़ के दोनों ओर खाली पड़ी सरकारी भूमि पर स्व सहायता समूहों के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य शीध्र प्रारंभ कराया जावेगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में आंवला, सीताफल के साथ ही इमली, और जामुन के फलदार पौधों के साथ छायादार वृक्ष भी रोपित कराये जावेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें