जनभागीदारी बढ़ाने के लिये कलेक्टर की अगुआई में निकले अधिकारियों के कारवां ने विभिन्न ग्रामों में किया श्रमदान
ग्वालियर 11 मार्च 10। जल के संरक्षण व संवर्धन से जुड़े कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने के मकसद से कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अगुवाई में निकले अधिकारियों के कारवां ने आज जिले की आदिवासी बहुल जनपद पंचायत घाटीगांव के विभिन्न ग्रामों में श्रमदान किया। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच आदि जन प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने गांवों की जल संरचनाओं में गेंती-फांवड़ा व तस्सल आदि लेकर श्रमदान में सहभागिता की।
इस श्रमदान कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, जनपद पंचायत घाटीगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल व्यास, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर एल एस. मौर्य व आर ई एस. श्री गुप्ता तथा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डॉ. विजय दुबे समेत अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को जिले की जनपद पंचायत मुरार के ग्राम स्यावरी के तालाब जीर्णाध्दार कार्य में कलेक्टर के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान कर जिले में जन सहभागिता के प्रति जन जागृति लाने की इस पहल की शुरूआत की थी।
जल सहेजने एवं अन्य निर्माण कार्यो में सामाजिक जुड़ाव के लिये समुचित वातावरण निर्माण के उद्देश्य से जिले में शुरू हुई पहल के तहत कलेक्टर श्री त्रिपाठी की अगुआई में आज ग्राम कांसेर से श्रमदान की शुरूआत हुई। यहां महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना के तहत कराये जा रहे तालाब गहरीकरण कार्य में संलग्न 145 जॉब-कार्डधारी श्रमिकों के साथ अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने हाथ बंटाया। इसके बाद अधिकारियों के इस कारवां ने घाटीगांव जनपद पंचायत के ही ग्राम बरई की कोली झोर तलैया, ग्राम घाटीगांव के बडे तालाब एवं ग्राम चराई श्यामपुर में रोजगार गारण्टी योजना के तहत कराये जा रहे तालाब गहरीकरण कार्यर्ों में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान किया। श्रमदान से प्रेरित होकर ग्राम बरई के तालाब गहरीकरण कार्य में गांव के श्री दारा सिंह व श्री बदन सिंह ने अपने-अपने ट्रेक्टर नि:शुल्क रूप से लगाये हैं। इसी तरह कई ग्रामीण जन शारीरिक श्रम से तालाब गहरीकरण कार्य में सहभागिता करने के लिये आगे आये हैं। रोजगार गारण्टी योजना के तहत कराये जा रहे इन जल संरचनाओं के जीर्णोध्दार कार्यों के माध्यम से स्थानीय जरूरतमंद श्रमिकों खासकर सहरिया आदिवासी परिवारों को रोजगार भी मिल रहा है।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने इस दौरान कहा कि जॉब कार्डधारी जो श्रमिक रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें भी आवश्यकतानुसार रोजगार मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूखा राहत कार्यक्रम के तहत ऐसे श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने की हिदायत दी है। श्री त्रिपाठी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि हर ग्राम पंचायत में मांग आने पर श्रमिकों के लिये तत्काल रोजगार मूलक कार्य खोलें। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम चराई श्यामपुर के पुराने मंदिर का जीर्णोध्दार माफीऑकाफ से कराने का भरोसा भी दिलाया। इसी ग्राम के सहरिया आदिवासी परिवारों को आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत आवास कुटीर दिलाने की बात भी उन्होंने कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें