बुनकरों के लिये स्वीकृत परियोजना का क्रियान्वयन समय सीमा में करे- संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह
चंदेरी डव्हलपमेंट सोसाइटी फॉर हैण्डलूम वीवर्स की बैठक सम्पन्न
ग्वालियर, 11 मार्च 2010/ संभागायुक्त श्री एस.बी. सिंह ने हाथकरघा विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी हैं कि बुनकरों को हरसंभव सुविधायें मुहैया कराने के लिये सरकार ने जो परियोजना स्वीकृत की है उसे निर्धारित समय सीमा में क्रियान्वित करें । श्री सिंह ने ये निर्देश 10 मार्च को ग्वालियर संभाग के अशोकनगर जिले के चंदेरी में आयोजित चन्देरी डबलपमेन्ट सोसाइटी फॉर हैंण्डलूम वीवर्स की बैठक में दिये । इस समिति का गठन चंदेरी के हाथकरघा बनुकरों के सर्वांगीण विकास के लिये अधोसंरचना विकसित करने के उद्देश्य से किया गया है । बैठक में समिति की कोषाध्यक्ष एवं संचालक हाथकरघा श्रीमती दीपाली रस्तोगी, उपाध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती गीता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. अरूसिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री एस.के.अंधवान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे । इस अवसर पर प्रत्येक त्रैमास में समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया ।
संभागायुक्त श्री सिंह ने अधिकारियों को स्वीकृत परियोजना के विभिन्न अंशों को समयबद्व कार्यक्रम अनुसार निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए । बैठक में बताया गया कि चंदेरी में हथकरघा बुनकरों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बुनकरों के विकास के लिए कुल 27.80 करोड़ रू. की कार्ययोजना तैयार की गई है । जिसमें बुनकर संसाधन केन्द्र विकसित करने व बुनकरों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए 1.17 करोड़ रूपए, बुनकरों के लिए कच्चे माल के बैंक की स्थापना के लिए 6.59 लाख रूपए, गुणवत्ता प्रमाणीकरण के लिए 50 लाख रूपए, बनुकर आवास सह कर्म शाला के लिए 14 करोड़ रूपए, पेयजल सुविधा के लिए 7.83 करोड़ रूपए की स्वीकृति शामिल है । साथ ही चंदेरी शहर की आंतरिक 12 सडको के लिए 3.50 करोड़ रू. स्वीकृत किए गए है । संभागायुक्त श्री सिंह ने सर्वप्रथम ऐसी 5 सड़कों का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए जहॉ अभी सड़कें अस्तित्व में नहीं है । इस अवसर पर जानकारी दी गई कि अन्य चालू खर्चो की पूर्ति के लिए 73.17 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है । यह राशि औद्योगिक अधोसंरचना उन्नतिकरण योजना के तहत स्वीकृत की गई है । बुनकरों के लिए 40 हजार रूपए प्रति इकाई के मान से आवास सह कर्मशाला निर्मित कराई जाएगी । जिसमें 10 प्रतिशत अंशदान के रूप में 4 हजार रूपए बुनकर को देना होंगे । चंदेरी में 4.19 हेक्टेयर भूमि बनुकर संसाधन केन्द्र के लिए आरंक्षित की जा रही है ।
संभागायुक्त ने कार्यपालन यंत्री को चंदेरी नगर की पेयजल परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूर्ण करने की हिदायत दी । बैठक में चंदेरी बुनकरों के लिए गठित समिति के उपनियमों में आवश्यक संशोधनों पर विचार किया गया तथा उन्हें अंतिम रूप दिया गया । उन्होंने निर्देश दिए कि चंदेरी हाथकरघा विकास से संबंधित पृथक से एक बेबसाइट राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र अशोकनगर के सहयोग से विकसित की जाए, जिसमें संबंधित विभाग अपनी-अपनी जानकारी को अद्यतन करते रहें । उन्होने यह कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त श्री सिंह ने समिति के कार्यो के लिए एक अत्याधुनिक तकनीक वाला लेपटॉप कम्प्यूटर क्रय करने के निर्देश भी दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें