रविवार, 14 मार्च 2010

महापौर ने वार्ड क्र. 32 का निरीक्षण किया

महापौर ने वार्ड क्र. 32 का निरीक्षण किया

कन्टेनरों पर कचरा न भरवाने पर क्षेत्राधिकारी को नोटिस

ग्वालियर दिनांक-10.03.2010- क्षेत्राधिकारी कार्यालयों में बैठने के स्थान पर बस्तियों में निरीक्षण करें उक्त उद्गार महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा उस समय व्यक्त किये गये जब वे वार्ड क्र. 32 के अंतर्गत मरीमाता महलगांव क्षेत्र में भ्रमण करने पहुंची तथा भ्रमण के दौरान कंटेनर के बाहर कचरा पाया गया। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा क्षेत्र में सफाई होना तो स्वीकार किया गया लेकिन कंटेनर में कचरा न भरवाने के लिये महापौर महोदया द्वारा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र.10 को दोषी पाया।

मौके पर मौजूद अपर आयुक्त सुरेश शर्मा द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र.10 को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसी क्षेत्र में नाला ठेकेदार द्वारा नाला सफाई न किये जाने की शिकायत भी मौके पर देखने को मिली। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मरीमाता क्षेत्र में सुलभ काम्पलेक्स में भी समुचित सफाई न होने की शिकायतें की गई। जिस पर महापौर महोदया द्वारा सुलभ काम्पलेक्स संचालित करने वाली संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश अपर आयुक्त सुरेश शर्मा को दिये गये।

क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मरीमाता महलगांव के चौक में स्थित सूखे कुंये की सफाई कराकर रिचार्जिंग कराई जाने का आग्रह भी महापौर महोदया से किया जिस पर पीएचई अधिकारी श्री बाथम को कुये की सफाई एवं रिचार्जिंग कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान नागरिकों द्वारा मरीमाता मंदिर प्रांगण में बोर बंद होने की शिकायत की गई। हालांकि क्षेत्र में अन्य स्थान से पानी सप्लाई किये जाने की सहमति नागरिकों द्वारा स्वीकार की।

पीएचई के पम्प हाऊस का निरीक्षण करने जब महापौर महोदया पहुंची तब वह पम्प हाऊस बंद पाया गया तथा पम्प हाऊस पर जमी धूल से भी सिध्द हुआ कि पम्प हाऊस को महीनों से नहीं खोला गया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने जानकारी दी कि बोर में विद्युत सप्लाई खराब हो जाने के कारण बोर बंद किया हुआ है। इस संबंध में समस्या के निराकरण हेतु पीएचई अधिकारी श्री बाथम को निर्देश दिये गये कि वे पम्प हाऊस का निरीक्षण कर चालू करायें। मरीमाता महलगांव की मेन रोड पर हैण्डपम्प बंद होने की शिकायत की गई। इस संबंध में पीएचई अधिकारी श्री बाथम को ठीक कराने हेतु निर्देश दिये गये।

       वार्ड क्र. 32 के अंतर्गत तेज सिंह काम्पलेक्स के नीचे ख्वाजानगर बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में गंदगी के ढेर पाये गये। क्षेत्रीय नागरिकों से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि ख्वाजानगर बस्ती का आधा हिस्सा वार्ड क्र.32 में आता है और आधा हिस्सा वार्ड क्र.14 के अंतर्गत आता है। सफाई हेतु झाडू प्रतिदिन लगाई जाती है। कचरा उठाये जाने वाले कर्मचारी द्वारा उक्त कचरा दूसरे क्षेत्र की सीमा में फेंक दिया जाता है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वार्ड क्र. 32 एवं वार्ड क्र.14 के क्षेत्राधिकारी के साथ समन्वय बैठाकर क्षेत्र की सफाई करे।

       तेज सिंह काम्प्लेक्स ख्वाजानगर बस्ती के नाले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नाला पूर्णता भरा हुआ पाया गया। इस संबंध में अपर आयुक्त सुरेश शर्मा निर्देश दिये गये कि संबंधित ठेकेदार की फाईल मंगाकर एंग्रीमेंट समाप्त करने की कार्यवाही की जावे तथा निगम का अमला लगाकर नाले की सफाई कराई जावे। गांधीनगर, क्रांतीनगर एवं लक्ष्मीबाई कॉलोनी में सभी जगह साफ-सफाई पाई गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: