गुढ़ा-गुढ़ी के नाके से अतिक्रमण हटाया
ग्वालियर दिनांक-10.03.2010& मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज कम्पू गैस गोदाम के पास गुढ़ा गुढ़ी का नाका रोड़ विकास में बाधक निम्न लोगों की तुड़ाई कराई गई- इण्डियन गैस गोदाम की बाउण्ड्रीबॉल, अफीस खांन का 2 दुकान व 1 कमरा, सलीम खां की बाउण्ड्रीबॉल, शेख बाई खांन की 2 दुका, अल्लाउल्ला खां की 2 दुकान, हुसैन खां की एक दुकान, लेट्रिन-बाथरूम आदि की तुड़ाई करायी गई।
झांसी रोड़ खिड़क से 16 मवेशी गैंग द्वारा ट्रोला में लादकर गऊशाला लालटिपारा मेला भिजवाई गई। गांधी रोड, यूनिवर्सिटी रोड, ठाटीपुर रोड से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें