मंगलवार, 9 मार्च 2010

सहायक आयुक्तों को स्वास्थ्य अमले को सजा देने के अधिकार दिये जायेंगे: निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा

सहायक आयुक्तों को स्वास्थ्य अमले को सजा देने के अधिकार दिये जायेंगे: निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा

ग्वालियर दिनांक-08.03.2010- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सफाई व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिये तीनों सहायक आयुक्त तथा फील्ड उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव एवं दोनों सहायक स्वास्थ्याधिकारी को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टाफ को निलंबित करने तथा लघु शस्त्री आरोपित करने एवं अवकाश मंजूर करने के अधिकार प्रदान किये हैं। निगमायुक्त द्वारा उक्त निर्देश आज नगर निगम के स्वास्थ्य मुख्यालय गोपाल मंदिर पर आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिये।

       बैठक में नगर निगम की स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अंजली रायजादा ने भी अधिकारियों की समस्याआें का जायजा लिया। निगमायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि परिशीमन के उपरांत स्थानांतरित हुये कर्मचारियों की समस्याओं से निबटने के लिये ऐसे क्षेत्राधिकारी जिनके वार्डों से कर्मचारी नजदीक के दूसरे वार्डों में गये हैं दोनों वार्डों के कर्मचारियों के कार्य पर नियंत्रण करेंगे तथा हरहाल में सफाई व्यवस्था पर अगले सात दिवस के अंदर बेहतर परिणाम दिखायी देने चाहिये।

       उन्होंने निर्देशित किया कि आज से प्रात: 7 बजे अपर आयुक्त उपायुक्त फील्ड डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव तथा तीनों सहायक आयुक्त विशेषकर ऐसे क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे जहां कि वार्डों के क्षेत्रीय कार्यालय बदलने से कर्मचारियों की उपस्थिति प्रभावित हुई है। उन्होेंने यह भी निर्देशित किया कि जो कर्मचारी अनुपस्थित होते हैं उनके स्थान पर फिलहाल कुछ दिनों के लिये दूसरे कर्मचारियों को उनकी अनुपस्थिति का वेतन काटकर नियत किया जा सकेगा। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि वे सम्मानित पार्षदों के फोन हरहाल में अटेण्ड करें तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें।   

 

कोई टिप्पणी नहीं: