महापौर ने महिला दिवस पर मातृ शक्ति को सम्मानित किया
ग्वालियर दिनांक-08.03.2010- महिलायें आज समाज में बराबरी का हक पा चुकी हैं हालांकि महिलायें पुरूषों से ज्यादा कार्य करती है उनके दायित्वों में समाज के साथ-साथ परिवारों की जिम्मेदारियां भी हैं। आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर शहर की ऐसी महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है जिन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं उक्त उद्गार महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज हजीरा चौराहे पर नव सवंत्सर श्रृंखला कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व महिला दिवस के अवसर पर ग्वालियर की प्रतिष्ठित समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान करते हुये व्यक्त किये।
नगर निगम ग्वालियर द्वारा आज चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली डॉ. श्रीमती वीणा प्रधान का सम्मान किया गया जो 1986 से गरीबों तथा शोषितों की बस्ती में पदस्थ रहकर महिला और बच्चों को स्वास्थ्य सेवायें देती रही है। श्रीमती वीणा प्रधान को सन् 2009 में पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा चिकित्सा रत्न से भी सम्मानित किया गया था तथा म0प्र0 शासन के परिवार कल्याण में भी प्रथम पुरूस्कार विजेता श्रीमती वीणा प्रधान अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन करती रही हैं।
नगर निगम द्वारा महिला दिवस के अवसर पर बीमा अस्पताल ग्वालियर में 20 वर्षो से मानव सेवा में संलग्न नर्स सुश्री शशि तथा ग्वालियर की महिला पत्रकार तथा महिला पक्ष अखबार की संपादक श्रीमती आशालता श्रीवास्तव जिन्होंने अपने पिता की अन्त्येष्टि करने के लिये शमशान की सीमाओं को तोड़ा, का भी आज सम्मान किया गया इसके अतिरिक्त सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षका सुमन शर्मा एवं पुष्पलता शर्मा को भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिये सम्मानित किया गया।
नगर निगम ग्वालियर ने आज महिला दिवस के उपलक्ष्य में नगर की महिला ज्योतिषी सुश्री हेमलता यादव शारीरिक विकास में कमी जिनकी उन्नति की उड़ान में कभी बाधा नहीं बन पायी का भी सम्मान किया गया। सुश्री हेमलता यादव आज फाईन आर्ट और ज्योतिष के क्षेत्र में लम्बे समय से कार्यरत हैं इनके द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय तथा बॉम्बे से फाईन आर्ट के विषय में अनेक महत्वपूर्ण उपाधियां प्राप्त की गई तथा अनेक समाचारपत्रों में कार्टूनिस्ट के रूप में कार्य करने वाले सुश्री हेमलता यादव द्वारा दिल्ली, उज्जैन, भारत भवन भोपाल, कालिदास समारोह उज्जैन में अनेक राष्ट्र स्तरीय पेटिंग कार्यशालाओं में भाग लेकर अपनी प्रदर्शनियां लगवायी। इनके द्वारा बम्बई की प्रसिध्द आर्ट गैलरी में सन् 2006 में अपनी प्रदर्शनी लगवाई गई।
सुश्री हेमलता यादव द्वारा फाईन आर्ट के साथ ज्योतिष को अपनी सेवा के रूप में चुना गया तथा ग्वालियर में अभी तक जानीमानी एक मात्र महिला ज्योतिषी के रूप में कार्य कर रही है तथा जीवाजी विश्वविद्यालय से ज्योतिषी में उच्चतर डिग्री भी हासिल की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें