संभागायुक्त ने शिवपुरी जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया
ग्वालियर 11 मार्च 10। संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने संभाग के शिवपुरी जिला चिकित्सालय का आज आकस्मिक निरीक्षण कर, विभिन्न वार्डो में जाकर मरीजों से उन्हें प्राप्त हो रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर श्री राजकुमार पाठक, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.के. दीक्षित, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला सहित चिकित्सक एवं अधिकारीगण उनके साथ थे।
संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने जिला चिकित्सालय के शिशु गहन चिकित्सा इकाई, ट्रामा सेंटर, ओपीडी, महिला वार्ड आदि का निरीक्षण कर भर्ती मरीजाें से उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। संभागायुक्त ने चिकित्सालय के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र का अवलोकन करते हुए केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय में स्थित शिशु गहन चिकित्सा इकाई एसएनसीयू को आईएसओ का प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका हैं। उन्होने बताया कि यह इकाई नवजात एवं समयपूर्व जन्में शिशुओं को जीवन दान देने में अहम भूमिका निभा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें