रविवार, 14 मार्च 2010

आम व्यक्ति को शासन की नीति एवं नियमों के तहत लाभ पहुँचाने का कार्य करें

आम व्यक्ति को शासन की नीति एवं नियमों के तहत लाभ पहुँचाने का कार्य करें

 -संभागीय आयुक्त श्री एस बी. सिंह

ग्वालियर 11 मार्च 10। ग्वालियर संभागायुक्त श्री एस.बी.ंसिंह ने अधिकारियों को दायित्वों के प्रति सजग एवं जनसेवा की भावना से आम व्यक्ति को शासन की नीति एवं नियमो के तहत लाभ पहुंचाने का कार्य करने के निर्देश दिये हैं। श्री सिंह आज जिलाधीश कार्यालय शिवपुरी के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थें।

बैठक में जिला कलेक्टर श्री राजकुमार पाठक, वनसंरक्षक श्री एम.ए.खांन, अपर कलेक्टर श्री आर.बी.प्रजापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अधीक्षक यंत्री एमपीईबी श्री रणवीर ंसिह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त श्री एस बी सिंह ने विभागीय योजनाआें की समीक्षा करते हुए कहा कि हमारा दाियत्व है कि शासन की मंशा एवं जनसामान्य की भावना के अनुरूप तथा शासन की  नीति एवं नियमों के तहत जरूरत मंद एवं पात्र व्यक्तियो को लाभ पहुंचाने का प्रयास करे और यह कार्य परिलक्षित भी हो। उन्होने कहा कि जहां शासकीय कर्मियों को वेतन भत्ते निजी क्षेत्र की अपेक्षा बेहतर प्राप्त हो रहे है। ऐसी दशा में शासकीय कर्मियों का भी कर्तव्य बोध बन जाता है कि वह एक अच्छे लोक सेवक के रूप में अपनी बेहतर सेवाऐं दे।

संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कार्यालयों में आने बाले आम व्यक्तियों से विनम्रता एवं शिष्टाचार के साथ गंभीरता से उनकी समस्या सुने तथा निराकरण करने का प्रयास करे। ऐसी समस्याऐं एवं आवेदन पत्र जिनका निराकरण संभव नही है, उन्हें शालीनता के साथ अवगत करा दिया जावे। गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के पत्रों को प्राथमिकता के साथ निराकरण कर, उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत कराया जावे।

संभागायुक्त ने आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या  की संभावना को  देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के जिला परियोजना अधिकारी को निर्देष दिए कि वे कार्य योजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजे। ऐसे गांव एवं स्थान जहां पेयजल परिवहन की आवश्यकता है, उन्हें अभी से चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाये जावे। उन्होने हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला उघोग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि जिले के शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय पर निजी कंपनियों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु रोजगार मेले आयोजित किये जावे।

श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है, अत: उन्हें विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में शासन द्वारा निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जावे। उन्होने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित निर्माण एवं विकास कार्यो की प्रगति की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि किए जा रहे निर्माण कार्यो की नियमित रूप से समीक्षा करे। पुराने एवं लंबित कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करे।

बैठक में बताया गया कि रानी दुर्गावती योजना में 57 प्रकरणों के लक्ष्य के विपरीत 93 प्रकरण स्वीकृत कर 52 प्रकरणों में 28 लाख 52 हजार रूपयें की राशि, स्वरोजगार हेतु उपलब्ध कराई गई। इसीप्रकार दीनदयाल स्व रोजगार योजना के तहत 84 प्रकरणों के लक्ष्यं के विपरीत 87 प्रकरण स्वीकृत कर 39 प्रकरणों में 3 लाख 97 हजार की मार्जिन मनी प्रदाय की गई।  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 20 प्रकरणों के लक्ष्य के विपरीत 30 प्रकरण स्वीकृत कर, 23 लाख 85 हजार रूपयें की राशि मार्जिन मनी के रूप में स्वीकृत की गई।  मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग योजना के तहत 13 प्रकरणों के लक्ष्य के विपरीत 20 प्रकरणों में 78 लाख 44 हजार रू. की राशि स्वीकृत कर 4 प्रकरणों में 29 लाख 95 हजार की राशि वितरित की गई। 

बैठक के अंत में जिला कलेक्टर श्री राजकुमार पाठक ने संभागायुक्त को आश्वस्त  किया कि शासन की मंशा के अनुरूप और संभागायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों को गति प्रदाय की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: