बारादरी सौन्दर्यीकरण कार्य का कलेक्टर ने लिया जायजा
ग्वालियर 11 मार्च 10। शहर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन क्षेत्र के रूप में फूलबाग स्थित बारादरी को विकसित किया जा रहा है। यहां पर ग्रामीण हाट बाजार भी बनाया गया है। यहाँ किये जा रहे कार्यों का आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा के साथ निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि यहां के फूड जोन में बड़े होटल एवं कंपनी को स्थान दिया जाये ताकि इससे हुई आय से इस क्षेत्र की देखभाल हो सके। उक्त शर्त के साथ विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के निर्देश उन्होंने दिये। इसके साथ ही बेजाताल को भी इस तरह तैयार किया जावे जिससे वहां साल भर कार्यक्रम हो सके। कार्यक्रमों की निर्धारित शुल्क के साथ अनुमति दी जाये, ताकि इसकी आय से प्रबंधन का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि यहां पर बिजली की व्यवस्था की जावे। साथ ही यहां पर घूमने आने वाले लोगों के लिये भी पीने के पानी का प्रबंध किया जावे। उन्होंने कहा कि जहां संभव हो वहां निर्धारित शुल्क लेकर विज्ञापन की अनुमति प्रदान की जाये। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि बेजाताल तथा बारादरी में संभव हो तो प्रात:कालीन गतिविधियां भी संचालित की जावें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि वोट क्लब का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यहां साल भर में 12 मेलों का आयोजन किया जावेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को मनोरंजन के लिये यहां पर व्यवस्था की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें