स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की बैठक में समीक्षा
ग्वालियर 10 मार्च 10। अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और विभागीय कार्य की प्रगति की समीक्षा आज राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई बैठक में की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक मुरार, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर सी एच. के साथ ही अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाओं के खण्ड चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ साथ शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सक एवं प्रभारी चिकित्सधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की संस्थावार विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम में जिले की लक्ष्य प्राप्ति पर अपर कलेक्टरर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। साथ ही लक्ष्य की स्थिति पर और अधिक ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। जिन संस्थाओं ने 30 प्रतिशत से कम लक्ष्य प्राप्त किया है, उनके प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परिवार नियोजन कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूचि लेकर कैम्पों का आयोजन करें एंव लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में कुल 06 स्थानों पर पेयजल संकट के निराकरण हेतु बोरिंग की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि बोरिंग हेतु पी एच ई. को राशि मुहैया करा दी गई है। इस पर अपर कलेक्टर द्वारा दूरभाष पर पीएचई. विभाग के अधिकारी को उक्त बोरिंग कार्य शीघ्रातिशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्ष 2009-10 में विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण संस्थाओं को आरसीएच./ एन आर एच एम. के द्वारा प्रदाय अग्रिम राशि का हिसाब माह की 15 तारीख तक अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करनें हेतु समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया।
श्री मिश्रा द्वारा बैठक में समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थ फील्ड स्टॉफ की शीघ्र बैठक बुलाकर समस्त योजनाओं एवं लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा करें और उन्हें लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें