संभाग में ग्वालियर व गुना में बीपीएल के शत प्रतिशत दावे आपत्तियां निराकृत
ग्वालियर 10 मार्च 10। ग्वालियर संभाग के जिला ग्वालियर व गुना में बीपीएल सर्वे के दावे आपत्तियों का शत प्रतिशत निराकरण किया गया है।
उपायुक्त विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरवरी माह तक संभाग के ग्वालियर जिले में बीपीएल. सर्वे के 36 हजार 414 और गुना जिले में 69 हजार 245 दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त हुई जिसका शत प्रतिशत निराकरण किया गया है।
वहीं शिवपुरी जिले में 44 हजार 960 दावे आपत्तियां प्राप्त हुईं जिसमें से 44 हजार 637 का निराकरण किया गया। अभी 323 दावे आपत्तियां शेष हैं। कुल 44 हजार 637 निराकृत प्रकरणों में 21 हजार 967 दावे पात्र और 22 हजार 670 दावे अपात्र हुए हैं। जिला अशोक नगर में 34 हजार 551 दावे आपत्तियां प्राप्त हुईं जिसके विरूध्द 34 हजार 442 का निराकरण किया गया जबकि 109 आपत्तियों का निराकरण करना अभी बाकी है।
इसी प्रकार दतिया जिले में 31 हजार 193 दावे आपत्तियाँ प्राप्त हुए जिसमें से 31 हजार 98 का निराकरण किया गया। इसमें अभी 95 प्रकरण लंबित है। दतिया जिले की बीपीएल सूची में 210 नाम काटे गये हैं तथा 20 हजार 388 नाम जोड़े गये हैं। बीपीएल. मूल सूची में कुल 20 हजार 80 दावे आपत्तियों के बाद कुल परिवारों की संख्या 40 हजार 267 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें