जनमित्र समाधान केन्द्र की प्रारंभिक तैयारी की समीक्षा आज
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर 12 मार्च 10। जिले की जनपद पंचायत मुरार, डबरा व भितरवार में भी जनमित्र समाधान केन्द्र शीघ्र ही शुरू होने जा रहे हैं। इस सिलसिले में 13 मार्च को कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। इस दिन यह बैठक दोपहर 12 बजे महलगांव रोड़ सिटी सेंटर स्थित आर आई. ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित होगी। बैठक में जनमित्र समाधान केन्द्रों को प्रारंभ किये जाने की तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि बैठक में सभी अपर जिला दण्डाधिकारी, ग्वालियर, डबरा व भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायबतहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, जनपद पंचायत मुरार, डबरा एवं भितरवार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, पंचायत निरीक्षक, सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा सभी जनमित्र समाधान केन्द्रों के प्रभारी अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें