ग्वालियर-चंबल संभाग में 331 नकलची पकड़े
भारी बिजली कटौती के कारण अपडेट नहीं : आलेख श्रंखला जारी रहेगी हमें खेद है मुरैना में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण समाचारों एवं आलेखों के अपडेट समय पर नहीं हो पा रहे हैं , पूरे दिन भर सुबह 6 बजे से देर रात्रि 11 बजे तक की जा रही बिजली कटौती के कारण चालू श्रंखलाबद्ध आलेख '' के.एस. आयल्स बनाम रमेश चन्द्र गर्ग – खाकशाह से भामाशाह और शहंशाह तक का सफर '' की अगली किश्त प्रकाशित नहीं की जा पा रही है , सुचारू बिजली प्राप्त होने पर यह श्रंखला जारी रहेगी और प्रकाशित की जायेगी, इसी प्रकार नवरात्रि पर्व से संबंधित आलेखों का प्रकाशन भी किया जा सकेगा । |
ग्वालियर 12 मार्च 10। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जा रही हाई स्कूल परीक्षा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हुए अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में ग्वालियर चंबल संभाग में 331 नकलची पकड़े गये हैं। इस दौरान मुरैना जिले में चार फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गये हैं। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्थापित संभागीय कण्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री अरविन्द कुमार झा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नियंत्रण हेतु संभाग स्तर व जिला स्तर पर उड़नदस्ते बनाये गये हैं। इसके साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार अनुचित साधनों का प्रयोग कर रहे विद्यार्थियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में सर्वाधिक 199 नकलची भिण्ड जिले में पकड़े गये हैं। इसी प्रकार मुरैना जिले में113, श्योपुर में 3, ग्वालियर में 8, शिवपुरी में 6 व गुना जिले में 2 नकलची विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा पकड़े गये हैं। संभाग के अशोक नगर व दतिया जिले में शुक्रवार को हुई अंग्रेजी विषय की हाई स्कूल की परीक्षा में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
चंबल संभाग के मुरैना जिले में चार फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। ये व्यक्ति किसी दूसरे के नाम से परीक्षा देते हुए पकड़े गये हैं। पकड़े गये फर्जी परीक्षार्थियों में से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सबलगढ़ में दो एवं एक-एक फर्जी परीक्षार्थी महर्षि विद्या मंदिर मुरैना व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमावली से पकड़ा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें