सोमवार, 1 दिसंबर 2008

भिण्‍ड - पुन: मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न 59 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

भिण्‍ड - पुन: मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न 59 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग

भिण्ड 30 नवम्बर 08 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की लहार विधानसभा क्षेत्र की 12 तथा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर पुर्न मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा इन केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इन्तजाम किये गये थे जिसके परिणाम स्वरूप लहार विधानसभा क्षैत्र में 57.61 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा तथा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र एक मतदान केन्द्र मानपुरा 62 प्रतिशत लोगो द्वारा निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग किया गया। लहार में 58.65 पुरूष मतदाताओं द्वारा तथा 56.57 महिला मतदाताओं द्वारा व मेहागंव के मानपुरा में 67.7 पुरूष मतदाताओं द्वारा तथा 54.3 महिला मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पुर्न मतदान में 59.8 प्रतिशत वोट डाले गये।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 नवम्बर को हुये आम चुनाव में गडबडी की शिकायत होने पर लहार विधानसभा क्षेत्र के 12 मतदान केन्द्र बसंतपुरा नम्बर एक व दो ढिमोली की मढैया, देवजू का पुरा, जैतपुरा गुढा नम्बर एक, रूरी, लहार शहर के चार मतदान केन्द्र, जेतपुरा असवार तथा करियावली व मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा मतदान केन्द्र पर पुर्न मतदान प्रात: 8 बजे से प्रारंभ कराया ।  मतदान के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने इन केन्द्रों पर 13 जोनल अधिकारी 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 स्पेशल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये थे। मतदान प्रारंभ होने से पूर्व तथा मतदान के दौरान केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान गांव के अन्दर तथा बाहर लगातार भ्रमण करते रहे। मतदान केन्द्र पर दो दस का सशस्त्र दस्ता जिला पुलिस बल नगर निरीक्षक स्तर का अधिकारी तैनात किया गया था। मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की गडबडी की सूचना हेतु वायरलेंस, टावर स्थापित कर सैट लगाये गये थे।

       इन केन्द्रों पर किये गये व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के कारण मतदाताओं के आत्म विश्वास में बढोत्तरी हुई और उनके द्वारा व्यापक स्तर पर प्रक्रिया में भाग लिया गया लहार विधानसभा क्षैत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक बसंतपुरा नम्बर एक में दोपहर एक बजे तक 38.4 प्रतिशत पुरूष तथा 41.4 प्रतिशत महिलाओं द्वारा बसंतपुरा नम्बर दो में 44.2 प्रतिशत पुरूष तथा 48 प्रतिशत महिलाओं द्वारा ढिमोली की मढैया में 61.2 प्रतिशत पुरूष तथा 41 प्रतिशत महिलाओं द्वारा देवजू का पुरा में 63 प्रतिशत पुरूष तथा 66 प्रतिशत महिलाओं द्वारा जेतपुरा गुढा नम्बर एक में 40 प्रतिशत पुरूष तथा 28 प्रतिशत महिलाओं द्वारा रूरी में 46.7 प्रतिशत पुरूष तथा 49.6 प्रतिशत महिलाओं द्वारा 107 लहार में 23.2 प्रतिशत पुरूष तथा 26प्रतिशत महिलाओं द्वारा 111 लहार में 34.8 प्रतिशत पुरूष तथा 35 प्रतिशत महिलाओं द्वारा, 112 लहार में 33 प्रतिशत पुरूष तथा 37 प्रतिशत महिला, 113 लहार में 48.9 प्रतिशत पुरूष तथा 46 प्रतिशत महिला, जैतपुरा असवार में 39 प्रतिशत पुरूष तथा 33.5 प्रतिशत महिला, करियावली में 59 प्रतिशत पुरूष तथा 42 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया। विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के मतदान केन्द्र मानपुरा में दोपहर एक बजे तक 54.4 प्रतिशत पुरूष तथा 34.2 प्रतिशत महिलाओं द्वारा बोट डाले गये।

       लहार विधानसभा क्षेत्र के 12 मतदान केन्द्रों पर 57.64 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया जिसमें मतदान केन्द्र बसंतपुरा नम्बर एक में 47.2 प्रतिशत पुरूष तथा 48.7 प्रतिशत महिला बसंतपुरा नम्बर दो में 57.2 प्रतिशत पुरूष तथा 63.5 प्रतिशत महिला, ढिमौले की मढैया 67.4 प्रतिशत पुरूष तथा 44.6 प्रतिशत महिला, देवजू का पुरा 66.1 प्रतिशत पुरूष 72.4 प्रतिशत महिला, जैतपुरा गुढा नम्बर एक में 53.1 प्रतिशत पुरूष 59.2 प्रतिशत महिला, रूरी 52.7 प्रतिशत पुरूष तथा 51.3 प्रतिशत महिला, 107 लहार 62.6 प्रतिशत पुरूष तथा 62.8 प्रतिशत महिला, 111 लहार 45.3 प्रतिशत तथा 41.6 प्रतिशत महिला, 112 लहार में 39 प्रतिशत पुरूष तथा 45.1 प्रतिशत महिला, 113 लहार में 70.7 प्रतिशत पुरूष तथा 64.4 प्रतिशत महिला, जैतपुरा असवार में 69.4 प्रतिशत पुरूष तथा 62.3 प्रतिशत महिला, करियावली 72.5 प्रतिशत पुरूष तथा 63 प्रतिशत महिला तथा विधानसभा क्षेत्र मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा मतदान केन्द्र 69.7 प्रतिशत पुरूष तथा 54.3 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: