गुरुवार, 4 दिसंबर 2008

मतगणना कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 6 दिसम्वर को

मतगणना कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 6 दिसम्वर को

ग्वालियर 03 दिसम्बर 08। विधानसभा निर्वाचन 2008 की मतगणना 8 दिसम्बर को होगी। जिले की सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा (अजा) की मतगणना यहां मेला रोड़ स्थित राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एल एन आई पी ई.) में होना हैं। मतगणना के लिए सभी तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा हैं। इस कड़ी में मतगणना कार्य में लगने वाले गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण 6 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे एल एन आई पी ई. के मल्टीपरपज हॉल मेेंं  होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतगणना के लिये नियुक्त किये गये अधिकारियो एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे द्वितीय प्रशिक्षण में गणना की सभी बारीकियों को समझलें और अपनी शंकाओं का समाधान भी कर लें, जिससे मतगणना के दिन कोई कठिनाई न हो और गणना कार्य सुचारू व सुव्यवस्थित ढ़ंग से सम्पन्न हो सके। मतगणना प्रभारी एवं अपर कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया द्वितीय प्रशिक्षण में गणना संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ साथ मतगणना पूर्व की रिहर्सल भी होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किया जायेगा। द्वितीय प्रशिक्षण में मतगणना कर्मियों को ई व्ही एम से मतगणना करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: