उपचार के दौरान मृत बंदी की मृत्यु के कारणों की जांच हेतु साक्ष्य आमंत्रित
ग्वालियर 2 दिसम्बर 08 ।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्वालियर के आदेशानुसार स्थानीय जयारोग्य चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत दो बन्दियों की जांच कर रहे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री एच.के. कौशिक ने बुधवार 3 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे साक्ष्य आमंत्रित किये हैं । जांचर् कत्ता अधिकारी श्री कौशिक ने इस दिशा में विज्ञप्ति जारी कर जयारोग्य चिकित्सालय के न्यूरोलाजी वार्ड में उपचार दौरान 4 मई 08 को मृत 32 वर्षीय दंडित बंदी अतर सिंह पुत्र सद्दू ग्राम बानोली थाना गोराघाट जिला दतिया तथा चिकित्सालय के आकस्मिक वार्ड में 6 जून 08 को मृत महिला बंदी 80 वर्षीय ललतिया पत्नी दयाला, ग्राम भोड़न, थाना खनियांधाना, जिला शिवपुरी के मृत्यु के कारणों की जांच हेतु पुन: सर्व साधारण को सूचित किया है । जांचर् कत्ता अधिकारी ने कहा है कि बंदी द्वय की उक्त मृत्यु की घटनाओं के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति/संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र/साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह बुधवार 3 दिसम्बर 08 को जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में जांचर् कत्ता अधिकारी के समक्ष 11 बजे उपस्थित होकर कर सकते हैं । अवधि व्यतीत होने के बाद कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार योग्य नहीं होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें