दस्यु प्रभावित ग्रामों के शस्त्र वापस करने के आदेश
ग्वालियर 7 दिसम्बर 08 । जिले में विधानसभा निर्वाचन का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है, इस कारण जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जिले के दस्यु प्रभावित 16 गांवों के शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र वापस करने के आदेश दिये गये हैं ।
विधानसभा निर्वाचन 2008 के लिये चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने तथा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की दृष्टि से जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर उस पर अंकित शस्त्र संबंधित थाने अथवा पुलिस लाइन ग्वालियर में जमा कराने के आदेश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी ने प्रतिवेदन दिया है कि दस्यु प्रभावित ग्रामों, महुआ खेड़ा, चराई डांग, तिलावली, समेड़ी, बसोआ, बरई, खितेरा, ददोंरी, उम्मेदगढ़, सहसारी, भंवरपुरा, सिकरावली, सुरैला, चंदूपुरा, शेखरा एवं बन्हेली के शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र संबंधित थानों में दर्ज कराये गये थे । उक्त ग्रामवासियों की सुरक्षा के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस घाटीगांव द्वारा पत्र के माध्यम से चिंता व्यक्त की गई है । इस कारण एसडीओपी घाटीगांव ने उक्त ग्रामों के शस्त्र लायसेंसियों के शस्त्र वापिस करने के लिये आदेश जारी करने का अनुरोध किया है । इससे सहमत होते हुये जिला दंडाधिकारी द्वारा उक्त ग्राम दस्यु प्रभावित होने से जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इन ग्रामों की शस्त्र अनुज्ञप्तियां तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी गई हैं । पुलिस अधीक्षक को इन गांवों के जमाशुदा लायसेंसी शस्त्र विधिवत वापस कराने की कार्रवाई करने को कहा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें