मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

मुख्यालय पर नहीं रहने पर एस.डी.एम. से स्पष्टीकरण की मांग

मुख्यालय पर नहीं रहने पर एस.डी.एम. से स्पष्टीकरण की मांग

ग्वालियर, 11 दिसम्बर 08/ ईदुज्जुहा के अवसर पर मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा डबरा के एस.डी.एम. श्री अनिल व्यास से स्पष्टीकरण की मांग की गई है । स्पष्टीकरण का जबाव समय - सीमा में प्राप्त न होने पर कड़ी कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने की चेतावनी दी गई है ।

      कलेक्टर द्वारा एस.डी.एम. श्री व्यास को दिये गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि 9 दिसम्बर इदुज्जुहा के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाने के लिये सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहकर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में जब श्री व्यास को दूरभाष पर तत्काल समरिया टेकरी पर पहुँचने के लिये निर्देशित किया गया,तो उनके द्वारा बताया गया कि वे डबरा मुख्यालय पर ही है, किन्तु पाया गया कि एस.डी.एम.डबरा मुख्यालय पर उपस्थित न होकर ग्वालियर में थे ।

      कलेक्टर ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री व्यास का मुख्यालय पर न रहना तथा गलत जानकारी देने को अत्यन्त आपत्तिजनक होकर अनुशासनहीनता का द्योतक माना है । अत: इस संबंध में उनसे स्प्ष्टीकरण चाहा गया है । समय सीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर यह मानकर कि श्री व्यास को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है तथा उनके विरूद्व कड़ी कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजने की चेतावनी दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: