मदाखलत ने मुख्यमंत्री की शिकायतो का निराकरण किया
ग्वालियर दिनांक 12.12.2008- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के आदेशानुसार नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल से जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ ग्वालियर को प्राप्त श्री सुधीर वर्मा निवासी 52 चन्द्रशेखर आजाद मार्केट ग्वालियर के द्वारा की गई शिकायत के निराकरण बावत कार्यवाही की गई शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायत की गई थी कि उसकी दुकान के सामने चाट वालो द्वारा अवैध रूप से ठेले लगाकर बिना अनुमति व्यवसाय किया जा रहा है। शिकायत कर्ता की शिकायत पर लगाये गये ठेलो को हटवाया गया एवं फटटा जप्त कर लिया गया ।
सार्वजनिक भेरो बाबा समिति लक्ष्मणपुरा, तानसेन रोड, पडाव, ग्वालियर के अध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत लक्ष्मणपुरा, पडाव, तानसेन रोड, रेल्वे फाटक के पास अवैध रूप से थ्री व्हीलर का काम करने वाले का सामान जप्त किया गया तथा ए.जी.ऑफिस, सिटी सेन्टर, होटल तानसेन रोड, बस स्टेण्ड, स्टेशन, बजरिया, गोले का मंदिर, पडाव आदि स्थानों से गुलम्बरों से कपडे के बैनर एवं मुख्य चौराहो शासकीय सम्पत्ति पर लगे वोर्ड निकलवाये गये।
अचलेश्वर रोड, इन्द्रगंज, हाईकोर्ट रोड, राम मंदिर, गस्त का ताजिया, पाटनकर बाजार, नई सडक, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, लक्ष्मीगंज, गेडे वाली सडक, शिन्दे की छावनी, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, फूलबाग, पडाव आदि क्षेत्रों से आवारा मवेशी के रूप में 21 जानवर पकडकर झांसी रोड खिडक में दाखिल कराये गये तथा नाका चन्द्रवदनी से एक बीमार सांड को पकडकर एनिमल क्योर एण्ड केयर सेंटर में उपचार हेतु दाखिल कराया गया।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, राधेश्याम शर्मा, अजय सक्सैना, श्यामसुंदर शर्मा, विजय माहौर दल बल सहित उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें