गुरुवार, 4 दिसंबर 2008

नेरोबी की टीम ने ग्वालियर में देखा विकास कार्य

नेरोबी की टीम ने ग्वालियर में देखा विकास कार्य

दिनांक 03.12.08

यू. एन. हेबीटेट और ग्वालियर नगर निगम के सहयोग से ग्वालियर की मलिन एवं पिछड़ंी बस्तियों मे किये विकास कार्यो को देखने के लिए नेरोबी की टीम ने ग्वालियर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।

       नेरोबी की टीम में युनाइटेट नेशन के श्री निकोलस मक्का और श्री फेबिया सबसे पहले रामाजी का पुरा पहुंचे। जहां पर नगर निगम के सहयोग से सामुदायिक समिति द्वारा संचालित वाटर सप्लाई सिस्टम संचालित किया जा रहा है। उन्होने देखा कि किस तरह से  जन भागीदारी के माध्यम से रामाजी का पुरा के सम्पूर्ण क्षेत्र में वाटर सप्लाई सिस्टम लागू किया गया है। नेरोबी की टीम ने सामुदायिक समिति द्वारा किये गये इस की बेहद तारीफ की

इसके पश्चात नेरोबी की टीम ने वाटसन क्लासरूम का निरीक्षण किया जहां पर शास. पदमा कन्या विद्यालय की छात्राओं ने परम्परागत रूप से विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। और वाटसन क्लासरूम के महत्व पर प्रकाश डाला कि किस तरह से स्कूली बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन लाने और उनमें स्वच्छता की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया किया जाता है। वाटसन क्लास रूम स्थापित विभिनन मॉडलों जैसे वाटर सप्लाई सिस्टम, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग आदि की नेरोबी की टीम ने भूरि-भूरि प्रशंसा की ।

इसके अतिरिक्त नेरोबी की टीम ने लक्ष्मणपुरा और जती की लाईन में सामुदायिक समिति द्वारा संचालित सामुदायिक शौचालयों को भी देखा तथा वहां की समिति से मुलाकात भी की। उनके अनुभवों को सुना तथा निरंतर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

होटल रीजेन्सी में प्रेजेन्टेशन कार्यक्रम में भाग लेते हुए नेरोबी की टीम  ने नगर निगम आयुक्त श्री पवन शर्मा से मुलाकात की और ग्वालियर में किये जा रहे विकास कार्यो के सफल संचालन के लिए श्री पवन शर्मा को बधाई दी। श्री पवन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर में विभिन्न प्रोजेक्टों के माध्यम से जन भागीदारी के अनेक कार्य किये जा रहे जिनके काफी  अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। इससे पूर्व  नेरोबी की टीम ने ग्वालियर के महापौर श्री विवेक नारायण श्शेजवलकर से भी मुलाकात की और ग्वालियर में किये जा रहे विकास कार्यो को निरंतर जारी रखने के लिए यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। नेरोबी टीम के साथ यू.एन.हेबीटेट के श्री कुलवंत सिंह,श्री देवाशीष भट्टाचार्य, श्री पी.के. नंदी (टेक्नीकल एडवाइजर) श्री एम.के. मुदगल वाटर एड की कंट्री डाइरेक्टर ईशा भागवत प्रोग्राम ऑफीसर सुश्री रेश्मा तथा प्रोजेक्ट उदय के प्रोजेक्ट मेैनेजर श्री के.के.श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आर.के. शुक्ला श्री बलवीर सिंह सिकरवार,श्री महेन्द्र अग्रवाल

जन संपर्क सलाहकार के शरद रावत संभव समाज सेवी संस्था के प्रमुख श्री एस.के.सिह और कॉर्डिनेटर श्री विजय मिश्रा आदि सम्मिलित थे

 

कोई टिप्पणी नहीं: