मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

संभागायुक्त द्वारा आदतन विलंब से आने के आदी पाँच कर्मचारियों की अपील खारिज

संभागायुक्त द्वारा  आदतन विलंब से आने के आदी पाँच कर्मचारियों की अपील खारिज

ग्वालियर, 15 दिसम्बर 08 /दफ्तर में आदतन विलम्ब से पहुँचने वाले पाँच शासकीय कर्मचारियों की अपील संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने खारिज कर दी है । ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ इन कर्मचारियों के अक्सर लेट आने की वजह से जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने इनकी एक-एक वेतन वृद्वि अंसचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये थे । इन आदेश के विरूद्व उक्त कर्मचारियों ने संभाग आयुक्त के यहाँ अपील की थी ।

       संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि दफ्तर में कर्मचारियों की लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों के विलंब से आमजनों को काफी तकलीफ उठानी पड़ती है । अत: जो भी कर्मचारी कार्यालय में आदतन विलंब से आयेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । संभाग आयुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों को भी हिदायत दी है कि वे अपने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हों ।     

       प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार संभाग आयुक्त ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग-2 सर्वश्री बाबू लाल खेरोनिया, रामभरोसे भटनागर व श्रीमती पुष्पा शर्मा, सहायक वर्ग- 3 श्री चन्द्रशेखर जाधव एवं नजूल शाखा की भृत्य श्रीमती रज्जो बाई की अपील खारिज कर दी है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: