नियम विरूध्द आवंटित उचित मूल्य की दुकानें होंगी निरस्त संयुक्त पंजीयक के विरूध्द जाँच के आदेश
ग्वालियर, 15 दिसम्बर 08। स्वायत्त सहकारिताओं को सहकारी संस्थाओं में समपरिवर्तन की संयुक्त पंजीयक सहकारिता ग्वालियर की कार्रवाई को आयुक्त एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं म प्र. श्री प्रभात पाराशर द्वारा मान्य योग्य नहीं ठहराने के कारण संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने ऐसी सभी उचित मूल्य दूकानों जिन पर किसी प्रकार का न्यायालय द्वारा स्थगन नहीं दिया गया को निरस्त करने की हिदायत दी है। साथ ही संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने संयुक्त पंजीयक ग्वालियर सहित सहकारिताओं को नियम विरूध्द समपरिवर्तित कर दूकानें आवंटन के मामले से जुड़े अधिकारियों की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने परिवीक्षाधीन आई ए एस. अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा तथा अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें