विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध टॉवरों को हटायेगी नगर निगम
ग्वालियर दिनांक 04 दिसम्बर 2008: मदाखलत विभाग के दस्ते ने ए.जी. ऑफिस पुल, माधवनगर, चेतकपुरी, महलगेट, अचलेश्वर रोड, कटोराताल, कम्पू, रॉक्सी आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया एवं कम्पू स्थित हॉकर्स जोन के बाहर खड़े ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया एवं सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने ठेले हॉकर्स जोन में लगाये।
माधौगंज, बाड़ा, सराफा, पाटनकर चौराहा, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग सड़क के किनारे लगे ठेले वालों को हटवाया गया एवं बाड़ा सदर कार्यालय के सामने लगे फट्टे वालों को हटवाया गया एवं सामान जप्त कर लाया गया। माधौनगर रोड, चेतकपुरी रोड, अचलेश्वर रोड, कम्पू, आमखो, बाड़ा, जिन्सी नाला न. 1, 2 व 3 शिन्दे की छावनी, फूलबाग स्टेशन बजरिया से ठाटीपुर तक सड़क पर घूम रहे 20 आवारा मवेशियों को पकड़कर झांसी रोड खिड़क में बंद कराया गया।
निगम के अधीक्षणयंत्री के नेतृत्व में आज दिनांक 04.02.2008 से शहर में लगे अवैध टॉवर हटाने की कार्यवाही प्रांरभ की गई। मदाखलत दस्ते द्वारा इंदरगंज थाने का पुल बल लेकर राममंदिर के पास स्थित भगवानदास गोयल के चार मंजिला भवन पर लगे रिलाईन्स एवं बी.एस.एन.एल. के लगे अवैध टॉवरों को निकालने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में निगम द्वारा टॉवरों को बिल्डिंग प्लांट द्वारा काटा जा रहा था। विद्युत मण्डल के कर्मचारियों को बुलाकर टॉवरों की सप्लाई (रेडियेशन) को बंद कर दिया गया। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा टॉवर स्वयं निकालने के लिये 24 घण्टे का समय मांगा गया है, इसके बाद निगम द्वारा टॉवर निकालने की कार्यवाही की जावेगी।
कार्यवाही के दौरान अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव, कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, भवन अधिकारी कीर्तिवर्धन मिश्रा, ए.ई. अजयपाल सिंह जादौन, उपयंत्री अरविन्द्र चतुर्वेदी, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्यामसुंदर शर्माएवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें