बुधवार, 10 दिसंबर 2008

ग्वालियर जिले की छ: विधानसभा सीटों का निर्वाचन परिणाम तीन काँग्रेस दो भाजपा तथा एक बसपा का उम्मीदवार विजयी

ग्वालियर जिले की छ: विधानसभा सीटों का निर्वाचन परिणाम तीन काँग्रेस दो भाजपा तथा एक बसपा का उम्मीदवार विजयी

 

ग्वालियर 8 दिसम्बर 08  जिले की छ: विधानसभा सीटों में से 3 पर काँग्रेस प्रत्याशी, 2 पर भारतीय जनता पार्टी तथा एक सीट पर बहुजन समाजपार्टी की प्रत्याशी विजयी रही हैं।

       14 ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजपार्टी के श्री मदन सिंह कुशवाह को 29608 मत प्राप्त हुये। जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह यादव को 19831 मत प्राप्त हुये। श्री मदन कुशवाह अपने निकटतम प्रत्याशी से 9777 मतों से विजयी घोषित किये गये।

       15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री जयभान सिंह पवैया से 2090 से मतों से जीत गये। श्री तोमर को 38454 मत प्राप्त हुये जबकि श्री पवैया को 36364 मत मिले।

       16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री अनूप मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंद  ांग्रेस प्रत्याशी श्री मुन्नालाल गोयल से 1538 मतों से विजयी हुये। श्री अनूप मिश्रा को 37105 मत प्राप्त हुये जबकि श्री मुन्नालाल गोयल को 35567 मत प्राप्त हुये ।

       17- ग्वालियर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह कुशवा  अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती रश्मि पंवार से 7745 मतों से विजयी हुये । श्री कुशवाह को 40061 मत प्राप्त हुये जबकि श्रीमती रश्मि पंवार को 32316 मत प्राप्त हुये ।

       18 भितरवार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री लाखन सिं  अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री बृजेन्द्र तिवारी  से 10488 मतों से विजयी हुये । श्री लाखन सिंह को 34886 मत प्राप्त हुये जबकि भाजपा प्रत्याशी श्री बृजेन्द्र तिवारी को 24398 मत प्राप्त हुये ।

       19 डबरा (अजा) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती इमरती देव  अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाजपार्टी के श्री हरगोबिन्द जौहरी से 10630 मतों से विजयी हुई। श्रीमती इमरती देवी को 29134 मत प्राप्त हुये, जबकि श्री हरगोविन्द जौहरी 18504 मत प्राप्त हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: