शनिवार, 6 दिसंबर 2008

विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध टॉवरों को हटाने हेतु दस दिन का समय दिया

विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध टॉवरों को हटाने हेतु दस दिन का समय दिया

ग्वालियर दिनांक 05 दिसम्बर 2008: निगमायुक्त पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में आज मदाखलत विभाग के दस्ते ने तानसेन समारोह के आवागमन में बाधक ठेले वालों को हटवाया गया । रास्ता साफ कराया गया ं अधीक्षण यंत्री श्री चतुर सिंह यादव जी की निशान देही में राम मंदिर पर निर्माणधीन भवन पर लगे रिलायंस कंपनी के टॉवर को अधीक्षक यंत्री श्री यादव जी कार्यपालन यंत्री श्री दिनेश अग्रवाल भवन अधिकारी श्री कीर्तिवर्धन मिश्रा अपयंत्री श्री अरविन्द चतुर्वेदी की निशान देही में अवैध रूप से लगे इन टॉवरों को दूरसंचार विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा तथा रिलायन्स कम्पनी के अधिकारी/कर्मचारियों ने स्वयं अपनी लेवर से खुलवा लिये गयें। अपर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर में स्थापित अवैध टॉवरों को हटाने हेतु समस्त मोबाइल कम्पनियों एवं भवन स्वामियों को निर्देशित किया है कि वे नगर निगम की अनुमति के बिना अपने भवनों पर अवैध रूप से स्थापित टॉवरों को दस दिवस में हटाने की कार्यवाही करें ं। अन्यथा नगर निगम द्वारा ऐसे टॉवरों को हटाये जाकर हरजाना खर्चा संबंधित ऐजेंसियों से वसूल किया जावेगा ।

 मदाखलत अमले द्वारा कम्पू ईदगाह, राक्सीपुल, बाडा, दत्तमंदिर, सराफा, नई सडक, हनुमान चौराहा, ए.बी.रोड, आदि क्षेत्रों से क्षेत्र द्वारा आवारा पशु पकडवाकर खिडक में दाखिल कराये गये । स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता के साथ मदाखलत अमले द्वारा आज छप्पर वाला पुल कटी घाटी काजल टॉकीज क्षेत्र से अवैध मछली व्यापारियों के यह छापा डालकर 60 किलो मछली जप्त की तथा चाउवडी बाजार में बिना अनुमति संचालित मीट की दुकानों से उनके औजार जप्त किये गये ।

 कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक मदाखलत निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: