बंदियों की मृत्यु के कारणों की जांच के लिये साक्ष्य आमंत्रित
ग्वालियर 9 दिसम्बर 08। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्वालियर के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल के दण्डित तीन बंदियों की मृत्यु के कारणों की जांच के लिये साक्ष्य आमंत्रित किये गये है। इन बंदियों की मृत्यु जयारोग्य चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गई थी।
जांचकर्ता अधिकारी एवं न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री ए के. त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम बीजरी, थाना रन्नौद जिला शिवपुरी निवासी 72 वर्षीय बंदी बाबूलाल पुत्र चिम्मन सिंह दांगी की मृत्यु 22 मार्च 08 को हो गई थी। जिसकी जांच ग्यारह दिसम्बर 08 को प्रात: ग्यारह बजे जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में होगी। इसी प्रकार विचाराधीन पागल बंदी मुकेश पुत्र नारायण प्रसाद उम्र 35 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी पच्चीपास थाना ग्वालियर की मृत्यु आठ जनवरी 08 को जयारोग्य चिकित्सालय के न्यूरोलॉजी वार्ड में तथा बंदी भगवानदास पुत्र फूलसिंह जाटव उम्र 30 वर्ष निवासी इन्दिरा नगर थाना ग्वालियर की मृत्यु 10 फरवरी 08 को जयारोग्य चिकित्सालय के आकस्मिक वार्ड मे उपचार के दौरान हो गई थी। इन दोनों की मृत्यु के कारणों की जांच 10 दिसम्बर 08 को प्रात: ग्यारह बजे जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में होगी।
जांचकर्ता अधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा है कि इन तीनों बंदियों की मृत्यु की घटना के संबंध मे यदि किसी व्यक्ति/ संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह उक्त तिथियों मे जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में की गई कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार योग्य नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें