मंगलवार, 16 दिसंबर 2008

रानी अवंति बाई तथा राजमाता विजयाराजे सिंधिया पुरस्कार के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित

रानी अवंति बाई तथा राजमाता विजयाराजे सिंधिया पुरस्कार के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित

ग्वालियर 12 दिसम्बर 08   राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मध्यप्रदेश की ऐसी महिलायें जिन्होंने महिला एवं बच्चों को उत्पीड़न से बचाने और उनके पुनर्वास में योगदान का प्रमाणिक कार्य किया हो । बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने का साहसिक कार्य किया हो उनके लिये ''रानी अवंति बाई '' राज्यस्तरीय वीरता पुरस्कार स्थापित किया गया है । ऐसी महिलायें जिन्होंने सामाजिक सुधार के क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा, साक्षरता एवं पर्यावरण की स्थिति में सुधार, आर्थिक गतिविधियों के संचालन, अधिकारों के प्रति जागृति, सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये ''राजमाता विजयाराजे सिंधिया '' समाज सेवा पुरस्कार स्थापित किया गया है । दोनों पुरस्कारों के लिये एक-एक लाख का नगद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह  सहित प्रशंसा पत्र दिये जायेंगे।

       इन दोनों पुरस्कारों के लिये पात्र महिलाओं द्वारा पृथक-पृथक आवेदन देना आवश्यक होगा ।

       वर्ष 2008 के पुरस्कार हेतु जो इन क्षेत्रों में योग्यता रखती हैं वह कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, इमली चौक, मोतीमहल, ग्वालियर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती हैं । आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 19 दिसम्बर निर्धारित की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: