सोमवार, 1 जून 2009

अब 10 गुनी क्षमता से निगम करेगी पेच रिपयेरिंग: डॉ. पवन शर्मा

अब 10 गुनी क्षमता से निगम करेगी पेच रिपयेरिंग: डॉ. पवन शर्मा

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

 

ग्वालियर दिनांक 30.05.2009- नगर निगम अब 10 गुनी क्षमता से शहर की सड़काें की पेच रिपेयरिंग कर सकेगी। उक्त जानकारी आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज नगर निगम के पेच रिपेयरिंग ठिये पर हाल ही खरीद कर लाई गई पेचरिपयेरिंग की अत्याधुनिक मशीन के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये गये। उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में अभी तक नगर निगम द्वारा हाथ से पेच रिपेयरिंग मटेरियल तैयार किया जाता था जिसे प्रतिदिन 5 क्यूविक मीटर से अधिक पेच रिपेयरिंग संभावित नहीं हो पाता था। माननीय महापौर महोदय के निर्देशानुसार पेच रिपेयरिंग के लिये दिल्ली की लकीना रोलर्स कम्पनी से अत्याधुनिक पेच रिपेयरिंग मशीन क्रय की गई है इस मशीन के द्वारा अब प्रतिदिन लगभग 50 क्यूविक मीटर पेच रिपयेरिंग मटेरियल तैयार किया जा सकेगा। इस मशीन के साथ एक लाख रू. की लागत से एक वॉयलर भी क्रय किया गया है जिससे पेच रिपेयरिंग के लिये भट्टी इत्यादि जलाने की आवश्यकता नहीं होगी।

       श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त मशीन 6,90,000/- रू. में क्रय की गई है। इससे नगर निगम का पेच रिपेयरिंग कार्य और तीव्र गति से सम्पन्न होगा और डम्बर की 70 प्रतिशत तक की बचत होगी। लोकार्पण के अवसर पर अधीक्षण्ायंत्री चतुर सिंह यादव, सहायकयंत्री सुशील कटारे, ए.डी.बी. के तकनीकी अधिकारी रामू शुक्ला, कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत कांटे, कार्यशाला उपप्रभारी दिग्विजय सिंह जादौन, कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, सहायकयंत्री प्रेम कुमार पचौरी, उपयंत्री हसीन अख्तर, राजीव सिंहल आदि निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: