विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in
ग्वालियर दिनांक 30.05.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के आदेशानुसार डी.एस.पी. टे्रफिक श्री रावत एवं टी.आई. सी.आर. मीणा के सहयोग से राजपायगा रोड, नई सड़क पर रखी गाड़ियों को जप्त कर थाना कम्पू भिजवायीं गई एवं स्थल से ठेले, टंकी, टेबल जप्त कर लायें गये।
मोतीमहल रोड, सिंधिया कन्या विद्यालय के सामने ब्रिजेश सिंघल, उमेश सिंघल के द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण किया जा रहा था जिसे बंद किया गया। क्षेत्र क्र. 12 के अंतर्गत गुरूद्वारे के पास पुल निर्माणाधीन में बाधक श्रीमती शकीला नाम महिला द्वारा झुग्गी झोपड़ी बना ली थी जिसे तोड़ा गया। क्षेत्र क्र.20 के अंतर्गत दौलतगंज में श्याम अग्रवाल के द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे स्थल पर जाकर बंद कराया गया।
दूरभाष पर गुढ़ा गुढ़ी के निवासियों द्वारा सूचना दी गई कि बीमार गाय पड़ी है उसे गैंग द्वारा वहां से लाकर एनीमल क्योर में दाखिल कराया गया। लश्कर क्षेत्र से आवारा मवेशी पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करायी गई।
आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें