बुधवार, 10 जून 2009

उत्थान अभियान के तहत शिविर का आयोजन 10 जून को बरई में

उत्थान अभियान के तहत शिविर का आयोजन 10 जून को बरई में

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर 8 जून 09। नि:शक्त व्यक्तियों के समग्र पुनर्वास हेतु उत्थान अभियान के तहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं नि:शक्तता प्रमाण पत्र वितरित किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन सुविधाओं से वंचित न रहे।

      सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बरई में 10 जून को प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया जायेगा। इसमें संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जनपद पंचायत बरई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम के जनकल्याण अधिकारी, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र प्रभारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को उत्तरदायी बनाया गया है। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने इन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उत्थान अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाय तथा सभी पात्र नि:शक्त व्यक्तियों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय हो जाय। कोई भी पात्र नि:शक्तजन उक्त लाभ से वंचित न रह जाये। शिविर आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर निगम के जनकल्याण अधिकारी करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: