बुधवार, 10 जून 2009

रिक्त पदों की पूर्ति अतिशेष कर्मचारियों से होगी

रिक्त पदों की पूर्ति अतिशेष कर्मचारियों से होगी

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर 8 जून 09। परिवहन विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति अन्य विभाग के अतिशेष कर्मचारियों से की जायेगी। उपायुक्त परिवहन (प्रशासन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग में विशेष भर्ती अभियान के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के बैंकलॉग पदों की पूर्ति के लिये विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी। इस संबंध में अवगत कराया गया है कि इन पदों की पूर्ति अब शासनादेश से अन्य विभागों के अतिशेष कर्मचारियों से की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: