बुधवार, 10 जून 2009

भूतपूर्व सैनिकों के लिये गन लायसेंस शुल्क में छूट

भूतपूर्व सैनिकों के लिये गन लायसेंस शुल्क में छूट

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर 8 जून 09। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के डी एस. डढ़वाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों को गन लायसेंस जारी करने के लिये मध्य प्रदेश शासन द्वारा हाल ही में निर्णय लिया गया है । निर्णय के अनुसार जिन भूतपूर्व सैनिकों को लायसेंस की आवश्यकता है उनको आवश्यकता के आधार पर गन लायसेंस तीन माह के अंदर जारी करने तथा लायसेंस शुल्क में छूट देने का प्रावधान है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: