बुधवार, 10 जून 2009

सार्वजनिक वितरण प्रणाली : जोनल तथा नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण दस जून को

सार्वजनिक वितरण प्रणाली :  जोनल तथा नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण दस जून को

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर 8 जून 09। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले की 600 उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न एवं करोसिन वितरण समय पर कराये जाने हेतु नियुक्त किये गये 450 नोडल अधिकारी तथा उनकी मानीटरिंग हेतु लगाये गये जोनल अधिकारियों की डयूटी पूर्व में जिन दुकानों पर लगाई थी उन दुकानों से नोडल अधिकारियों की डयूटियां रोटेशन अनुसार परिवर्तित कर दी गई हैं। परिवर्तन उपरांत तैनात इन अधिकारियों का प्रशिक्षण बुधवार 10 जून को प्रात: साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक डॉ. भगवत सहाय मेडीकल कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में नियुक्त किये गये ग्वालियर नगर, विकासखण्ड मुरार, भितरवार, डबरा तथा घाटीगांव की उचित मूल्य दुकानवार नोडल एवं जोनल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देश भी जारी किये गये हैं।

      आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया ने सभी जोनल तथा नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न, केरोसिन, समय पर वितरण कराने हेतु पूर्व में बनाये गये जोनल/ नोडल अधिकारियों को यद्यपि डयूटी आदेश एवं प्रशिक्षण हेतु आदेश जारी किये गये हैं, इसके अलावा यदि किन्हीं जोनल/ नोडल अधिकारियों को उक्त डयूटी आदेश प्राप्त नहीं होने की स्थिति में वे निर्धारित दिनांक व समय पर भगवत सहाय मेडीकल कॉलेज सभागार में अनिवार्य रूप से उपस्थित रह कर अवश्य प्रशिक्षण ले लें। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: