सोमवार, 1 जून 2009

लोक अदालत में सुलह एवं समझौते के आधार पर 14 प्रकरण निराकृत

लोक अदालत में सुलह एवं समझौते के आधार पर 14 प्रकरण निराकृत

Due to Undeclared Day & Night Power Cut at Morena in Chambal Valley, This News Cant Release in instance , We are Sorry for this.

ग्वालियर 29 मई 09। उपरोक्त विषयान्तर्गत माननीय  जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 29 मई को न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 14 प्रकरण निराकृत किये गये जिसमें से 8 प्रकरण आपराधिक एवं 6 प्रकरण विद्युत अधिनियम के निराकृत किये गये। प्रकरणों के निराकरण में पीठासीन अधिकारी श्री जे डी. पारासर, अपर जिला न्यायाधीश सदस्य पंडित ओमप्रकाश शर्मा, पीठासीन अधिकारी श्री ए के. जैन तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 सदस्य श्रीमती गीता गुप्ता एडवोकेट, पीठासीन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार दुबे जे. एम. एफ. सी.,  सदस्य श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पक्षकारगण, अभिभाषकगण एवं श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी ग्वालियर उपस्थित थे।

      30 मई को प्रात: 10.30 से जिला न्यायालय परिसर में लोकोपयोगी सेवाओं की लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लोकोउपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकण श्रीमती गिरिबाला सिंह प्रथम अपर जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष लोकापयोगी सेवायें, सदस्य श्रमती अर्चना शिंगवेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सदस्य श्री ओ. पी. भार्गव कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: