बुधवार, 10 जून 2009

कोटेश्वर रोड से उरवाई गेट तक 22 अतिक्रमण हटाये गये

कोटेश्वर रोड से उरवाई गेट तक 22 अतिक्रमण हटाये गये

 

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर दिनांक 08.06.2009- हुडकों योजनांतर्गत शहर के सौन्दर्यीकरण में नागरिकों द्वारा निगम द्वारा चलाये जा रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। आज की कार्यवाही कोटेश्वर रोड से उरवाई गेट तक 22 अतिक्रमणों की तुड़ाई कराई गई।

       कोटेश्वर रोड पर एक पानी की टंकी, 6 दुकानें, 5 बाउण्ड्री, 2 लैट-बाथ, 6 रैम्प, 3 कमरें, 13 चबूतरें आदि की तुड़ाई कराई गई।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक सुघर सिंह, अजय सक्सैना, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर एवं ग्वालियर थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: