बुधवार, 10 जून 2009

अमानक प्रकार की पोलीथिन बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई

अमानक प्रकार की पोलीथिन बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई 

 

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

ग्वालियर दिनांक 08.06.2009- स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि अमानक प्रकार की पोलीथिन बनाने व बेचने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर एवं म0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त कार्यवाही की गई।

       कार्यवाही के दौरान लक्ष्मी इन्टरप्राइजेज, पुरानी छावनी, भावना प्लास्टिक कमानीपुल लक्ष्मीगंज, देव इन्टरप्राइजेज कमानीपुल लक्ष्मीगंज एवं बहोड़ापुर जनरल स्टोर, किराने की दुकानों एवं हाथ ठेले वालों से अमानक प्रकार की पोलीथिन जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान लगभग 20 से 21 किलो पोलीथिन जप्त की गई।

       कार्यवाही के समय स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता के साथ मनीश पाराशर तथा क्षेत्राधिकारी एवं बी.एन. शर्मा एवं श्री मिश्रा रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: