शुक्रवार, 19 जून 2009

ग्वालियर जिले को ए. पी. एल. का 3604 मै. टन गेहूँ आवंटित

ग्वालियर जिले को ए. पी. एल. का 3604 मै. टन गेहूँ आवंटित

ग्वालियर 18 जून 09। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने एक विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया है कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल से ग्वालियर जिले को ए पी एल. गेहूँ का आवंटन जून माह के लिये 3604 मे. टन प्राप्त हुआ है तथा माह अप्रैल का शेष 916 मे. टन ए पी एल. गेहूँ को सम्मिलित कर जिले में 15 किलो प्रति राशन कार्ड के मान से गेहूँ का वितरण कराया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ए पी एल. गेहूँ की मांग कम होने के कारण वितरण कम हो रहा है। इस कारण वितरण से जो शेष गेहूँ रहता है तो ए पी एल. कार्ड पर 35 किलो तक गेहूँ प्रदाय किया जावे। तथा बी पी एल. कार्डधारी उपभोक्ता निर्धारित मात्रा 20 किलो के पश्चात और गेहूँ की मांग करता है तो उसे ए पी एल. के शेष बचे गेहूँ में से 15 किलो प्रदाय किया जावे जिसकी दर 7रूपये प्रति किलो होगी।

      आपूर्ति नियंत्रक ने ताकीद किया है कि यदि किसी कार्डधारी उपभोक्ता द्वारा गेहूँ न दिये जाने के कारण कोई शिकायत प्राप्त होती है और स्टाक में गेहूँ शेष रहता है तो उसके विरूध्द सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: