शुक्रवार, 19 जून 2009

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय पुरूस्कार वितरण

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय पुरूस्कार वितरण

ग्वालियर 18 जून 09। म प्र. शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में संभाग स्तरीय पुरूस्कारों क चयन हेतु 19 जनवरी 2009 तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं थीं। निर्धारित समयावधि में पाँच प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। प्राप्त आवेदनों में ऑल इंडिया कन्ज्यूमर एज्यूकेशन सोसायटी जवाहर कॉलोनी लश्कर, भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति, लोहिया बाजार लश्कर, कन्ज्यूमर एण्ड सिविल राईट एसोसिएशन ग्वालियर, अलख सा. जन कल्याण समिति ग्वालियर, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ग्वालियर हैं।

      संभागीय आयुक्त डॉ. कोमल सिंह की अध्यक्षता में कल जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, श्रीमती डॉ.मृदुला सिंह, श्रीमती आभा मिश्रा, सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम ग्वालियर व श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक ग्वालियर की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण तथा उन पर विचार किया गया। पुरूस्कार चयन समिति ने संस्थानों द्वारा एक जनवरी 08 से 31दिसम्बर 08 तक उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में किये गये कार्यों एवं उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर तीन संस्थाओं का चयन कर पुरूस्कार देने का निर्णय लिया गया है। प्रथम पुरूस्कार तीन हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र-भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति लोहिया बाजार लश्कर, द्वितीय पुरूस्कार दो हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र- कन्ज्यूमर एण्ड सिविल राईट्स एसोसिएशन ग्वालियर एवं तृतीय पुरूस्कार एक हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र के लिये अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ग्वालियर का चयन किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: